breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Share Market हुआ सतरंगी, 1000 से भी ज्यादा अंको की सेंसेक्स में उछाल

सेंसेक्स 1047 अंक निफ्टी 312 अंक निफ्टीबैंक 680 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

share bazar close up on holi sharemarket news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख रहा l

सेंसेक्स 1047 अंक निफ्टी 312 अंक निफ्टीबैंक 680 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

बाजार आज जोरदार तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स आज 1047 अंक चढ़कर 57864 पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी भी निफ्टी 312 अंक चढ़कर 17287 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 680 अक चढ़कर 36429 पर बंद हुआ है। 

होली के खुमार बाजार में तेजी की बहार, निवेशक मालामाल

होली के खुमार बाजार में तेजी की बहार, निवेशक मालामाल

मिडकैप 393 अंक चढ़कर 28,978 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही है।

वहीं, निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी दिखी है। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही।

डॉलर के मुकाबले रूपए में भी आज मजबूती लौटती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 47 पैसे मजबूत होकर 75.80 के स्तर पर बंद हुआ l 

इससे पहले, share bazar close up on holi sharemarket news updates in hindi

देश के शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 823 अंक निफ्टी 238 अंक निफ्टी बैंक 672 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

होली के चुटकुले – जानियें होली से जुड़े कुछ मजेदार एकदम फाडू जोक्स

 आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा भागा है। वहीं, निफ्टी 17200 के पार कारोबार कर रहा है।

फिलहाल निफ्टी करीब 235 अंक यानी 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 17213 पर दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स 833 अंक यानी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 57650 के आसपास कारोबार कर रहा है।

होली से पहले शेयर बाजार तेजी के गहरे रंग में पूरी तरह से रंगा…

होली से पहले शेयर बाजार तेजी के गहरे रंग में पूरी तरह से रंगा…

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग में बाजार जोश में दिख रहा है।

सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा भागा है। वहीं, निफ्टी 17200 के करीब कारोबार कर रही है।

फिलहाल सेंसेक्स 764.62 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 57,581.27 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी करीब 220 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17200 के पार दिख रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (17 मार्च 2022)

पेट्रोल और डीजल के रेट के हिसाब से आज हफ्ते का तीसरा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 107वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

share bazar close up on holi sharemarket news updates in hindi

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

पछता रहे है आमिर खान,कबूला-जरुरत के वक्त नहीं थे,पत्नी किरण राव,रीना दत्ता को हल्के में लिया

वैश्विक बाजारों की चाल (17 मार्च 2022)

अनुमान के मुताबिक ही फेड के ब्याज बढ़ाने से ग्लोबल बाजारों में जोश आ गया है।

SGX NIFTY में करीब 300 प्वाइंट का उछाल देखने को मिल रहा है। एशिया में गहरी हरियाली है।

कल के कारोबार में अमेरिका में DOW JONES 500 POINTS से ज्यादा दौड़ा। वहीं, NASDAQ भी करीब 4 फीसदी उछला है।

अमेरिकी बाजार कल जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए। Dow में 518 अंकों की तेजी देखने को मिली।

S&p 500 में 2.24 फीसदी और Nasdaq में 3.77 फीसदी की बढ़त रही। US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त दिख रही है।

एशियाई बाजारों से अच्छे भी संकेत मिल रहे हैं। Nikkei में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी हैl 

share bazar close up on holi sharemarket news updates in hindi

The Kapil Sharma Show क्यों छोड़ा अली असगर ने?अब किया खुलासा

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव घटने की उम्मीद से क्रूड में नरमी का रुख जारी है। इसका भाव 100 डॉलर के नीचे कायम है।

उधर COMEX पर सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा की तेजी दिख रही है। आज OMCs और पेंट शेयरों में और एक्शन दिख सकता है।

इस बीच रूस के खिलाफ अमेरिका और सख्त रुख अपना रहा है।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को युद्ध अपराधी बताया है।

NATO ने रूस से लड़ाई बंद करने की मांग की है। उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज आपातकालीन बैठक होने वाली है।

कैसी रही थी कल बाजार की चाल (16 मार्च 2022) 

होली से पहले शेयर बाजार तेजी के गहरे रंग में पूरी तरह से रंगा l 

सेंसेक्स 1040 अंक निफ्टी 312 अंक निफ्टीबैंक 726 अंक तेजी के साथ बंद हुआ l

निफ्टी के टॉप गेनर UltraTech Cement, Axis Bank, Shree Cements, IndusInd Bank और Bajaj Auto 

निफ्टी टॉप लूजर Cipla, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Power Grid Corporation 

शेयर बाजार में तेजी का रुख, ऑटो शेयर फोकस में

शेयर बाजार में तेजी का रुख, ऑटो शेयर फोकस में

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 56,816.65 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 312.30 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16,975.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आज के कारोबार में 16900 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। IT, oil & gas, metal और realty इंडेक्स 2 3 फीसदी चढ़े।

वहीं auto, bank, capital goods, FMCG, और power इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है l  आज शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई l 

होली के चुटकुले – जानियें होली से जुड़े कुछ मजेदार एकदम फाडू जोक्स

सेंसेक्स 968 अंक निफ्टी 275 अंक निफ्टीबैंक 754 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button