शायरी

विश्वास शायरी-भरोसा ईश्वर पर है,तो जो लिखा है तकदीर में,वो ही पाओगे, मगर…

भरोसा अगर खुद पर है, तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे...!

Share

vishvas shayaris trust shayri funny love shayari shayri hi sayari 

भरोसा ” ईश्वर ” पर है,

तो जो लिखा है तकदीर में,

वो ही पाओगे !

मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है,

तो ईश्वर वही लिखेगा ,

जो आप चाहोगे !!! 

तेरे जाने के बाद
हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं,

क्योंकि

इस दिल में बस जाओ  
ऐसा किसी ने बोला ही नहीं…

चाय सी उबल रही है जिंदगी

हम भी
हर घूंट का मज़ा लिए जा रहे है

vishvas shayaris trust shayri funny love shayari shayri hi sayari 

मत पढ़ा करो तुम
यूँ इस कदर मेरी शायरी को,

इश्क़ तुम कर बैठोगे
और इलज़ाम हम पे लग जायेगा …

ख़ुदा खुश हो जाए तो सरताज़ बना देता है…

और नाराज़ हो जाए तो मोहताज़ बना देता है..!

और मेरा खुदा मेरा इश्क मेरी मोहब्बत है…

मशरूफ रहने का अंदाज़

तुम्हे तनहा ना कर दे गालिब

रिश्ते फुर्सत के नहीं

तवज्जो के मोहताज़ होते है

कारवाँ  ए जिंदगी 

हसरतों के सिवा 

कुछ भी नहीं 

funny love shayaris shayri hi sayari 

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं 

ये मिला नहीं, वो रहा नहीं..

दूरियाँ
तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में ,

कोरोना ने आकर
इल्ज़ाम अपने सर ले लिया ।

vishvas shayaris trust shayri funny love shayari shayri hi sayari 

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,

हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,

जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े …

Priyanka Jain