breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

RBI की घोषणा व वैश्विक बाजारों के अच्छे संकेतों ने शेयर बाजार में तेजी बनायीं

सेंसेक्स 416 अंक निफ्टी 128 अंक बैंकनिफ्टी 495 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

sharemarket close-up sensex-nifty close-up
मुंबई, (समयधारा) : RBI की घोषणा व वैश्विक बाजारों के अच्छे संकेतों ने शेयर बाजार में तेजी बनायीं l
सेंसेक्स 416 अंक निफ्टी 128 अंक बैंकनिफ्टी 495 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
RIL, HDFC, Kotak Mahindra Bank और ICICI बैंक ने बाजार में जोश भरा।
बैंक निफ्टी में भी 500 poitns का उछाल देखने को मिला और ये 2.52 फीसदी के बढ़त के साथ 20,080 के पार बंद हुआ। 
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 415.86 सेंसेक्स अंक यानी 1.33 फीसदी की मजबूती के साथ 31743.08 के स्तर पर बंद हुआ
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 127.90 अंक यानी 1.40 फीसदी मजबूती के साथ 9282.30  के स्तर पर बंद हुआ है l
sharemarket close-up sensex-nifty close-up
ऑटो, रियल्टी, IT और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी अच्छी तेजी देखने को मिली।
हफ्ते के पहले दिन बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। पावर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
बैंकिंग, मेटल, तेल-गैस, IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। ऑटो, रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुआ है।
छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही। मिडकैप 198 प्वाइंट चढ़कर 12,894 पर बंद हुआ है।
फॉर्मा इंडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ।  उधर अधिकांश राज्य शर्तों के साथ लॉकडाउन हटाने के पक्ष में है।
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई राज्यों ने आर्थिक मदद और मेडिकल सुविधा बढ़ाने की मांग की।
आज करीब ढ़ाई घंटे तक चली बैठक में। गृह मंत्री ने गाइडलाइंस की जानकारी दी।sharemarket close-up sensex-nifty close-up
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुल 9 राज्यों के मुख्यमंत्री को बोलने का मौका मिला।
बाकी राज्यों ने लिखित में बात रखी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हरियाणा, बिहार, ओडिशा, गुजरात, मिजोरम को बोलने का मौका मिला ।
उत्तराखंड ने कहा की चरणों में उद्योग और कारोबार शुरू हो। 
वहीं, हिमांचल प्रदेश ने  आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की वकालत की।  हिमांचल प्रदेश ने  कहा कि सिर्फ रेड जोन वाले इलाके में लॉकडाउन हो।
मेघालय का रुख था कि 3 मई के बाद भी लॉकाउन जारी रखने की जरूरत है।
sharemarket close-up sensex-nifty close-up
आज सुबह, देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 
सेंसेक्स 556 अंक निफ्टी 166 अंक बैंकनिफ्टी 374 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है,
रिलायंस के शेयर में लगातार तेजी कायम है l फेसबुक की डील के बाद यह शेयर लगातार ऊपर ट्रेड कर रहा है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमरीकी बाजारों में तेजी का रुख है l वही एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है l
ग्लोबल मार्केट में रिकवरी क्रूड की गिरती कीमतों पर जो ब्रेक लगा है उस कारण आई है l 
SGX NIFTY में भी मजबूती देखी जा रही है l 
आज सुबह, 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 532.94 सेंसेक्स अंक यानी 1.70 फीसदी की मजबूती के साथ 31860.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 158.40 अंक यानी 1.73 फीसदी मजबूती के साथ 9312.80  के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
आज के बाजार में प्राइवेट बैंक ऊपर की और ट्रेड कर रहे है l वही रिलायंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शेयरों में तेजी का रुख है l 
आज भारतीय बाजारों में तेजी का माहौल क्रूड की रिकवरी और दुसरें राहत पैकेज की उम्मीद से हुआ है l  
sharemarket close-up sensex-nifty close-up

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button