लाइफस्टाइल

Akshaya Tritiya 2024: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, अक्षय तृतीया पर करें ये 6 चीजें दान, मिलेगा धन-खुलेगा भाग्य

अक्षय तृतीया (AkshayaTritiya) का दिन हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है, मान्यता है कि इस दिन जो भी खरीदा जाता है या दान दिया जाता है वह आपको तीन गुना होकर मिलता है।

Share

Akshaya-Tritiya-2024 Donate-These-6-Things-On-AkshayaTritiya-Auspicious Time-Of-Worship

नईं दिल्ली (समयधारा) : अक्षय तृतीया (AkshayaTritiya) का दिन हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है

मान्यता है कि इस दिन जो भी खरीदा जाता है या दान दिया जाता है वह आपको तीन गुना होकर मिलता है।

इस दिन को मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ व फलदायक माना जाता है।

हिंदू पंचागानुसार, प्रति वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पवित्र पर्व मनाया जाता है।

अक्षय तृतीया को आखा तीज भी बोला जाता है। अक्षय तृतीया के पावन दिन पर धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshami) की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक,अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना(Gold buying) काफी शुभ माना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 2024(Akshaya-Tritiya-2024) 10 मई को पड़ रही है।

जानें अक्षय तृतीया 2024 पर पूजा का शुभ मुहूर्त ।Akshaya-Tritiya-2024-puja-shubh-muhurat

इस साल अक्षय तृतीया तिथि शुक्रवार 10 मई 2024 (Akshaya-Tritiya-2024-date) को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो रही है, जोकि 11 मई को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी।

Akshaya-Tritiya-2024 Donate-These-6-Things-On-AkshayaTritiya-Auspicious Time-Of-Worship

  • पूजा मुहूर्त सुबह 05:13 बजे से 11:43 बजे तक (अवधि 6 घंटा 30 मिनट)
  • वही कई जगह पर यह मुहूर्त 5:48am to 12:23pm तक (अवधि 6 घंटा 35 मिनट )

सोना खरीदने का समय 10 मई सुबह 5:33 बजे से शुरू होकर 11 मई की सुबह 2:50 बजे तक।

Labha Choghadiya 06:51 AM to 08:28 AM
Amrit Choghadiya 08:28 AM to 10:06
Shubha Choghadiya 11:43 AM to 01:21 PM
Labha Choghadiya 08:58 PM to 10:21 PM
Shubha Choghadiya May 11, 2024: 11:43 PM to 01:05 AM
Amrita Choghadiya May 11, 2024: 01:05 AM to 02:28 AM

 

अक्षय तृतीया पर करें ये 6 चीजें दान-Akshaya-Tritiya-2024-daan-for-good-luck-money-puja-shubh-muhurat

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर जो भी दान दिया जाता है उस दान का पुण्य अक्षय होता है। इस दिन दान करने से मां लक्ष्मी की खास कृपा बरसती है।

अक्षय तृतीया के दिन कोई भी बुरा या गलत काम नहीं करना चाहिए वर्ना बुरे कर्म का बुरा ही फल प्राप्त होगा जोकि अक्षय हो जाएगा।

अक्षय तृतीया के दिन कुछ ऐसी वस्तुएं है जिनका दान(Akshaya tritiya pe daan dene wali cheeje)करने से न केवल आपके पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है बल्कि भक्तजन धन-दौलत,सुख-समृद्धि,यश-वैभव से समृद्ध हो जाते है।

इतना ही नहीं दान करने वाली वस्तुओं के कारण आपकी बंद किस्मत के दरवाजे खुल जाते है।

चलिए अब आपको बताते है अक्षय तृतीया के दिन किन-किन वस्तुओं का दान देना फलदायक व पुण्यकारी होता है:

Akshaya-Tritiya-2024 Donate-These-6-Things-On-AkshayaTritiya-Auspicious Time-Of-Worship

1. गाय की सेवा- अक्षय तृतीया के दिन गाय की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। जल में गुड़ मिलाकर गाय को पिलाना व रोटी में गुड़ लपेट कर खिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति की मान्यता है।

2. जौ दान- इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और उन्हें चरणो में जौ अर्पित करने चाहिए।

3. अन्न दान- हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के दिन चावल, दाल व आटा आदि का करना बेहद शुभ माना गया है। कहते हैं कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

4. जल पात्र का दान- शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जल पात्र का दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन गिलास व घड़ा आदि का दान करना चाहिए।

5. गुड़, घी और नमक-अक्षय तृतीया के दिन आप इन तीन वस्तुओं गुड़, घी और नमक में से किसी भी एक वस्तु का दान करके अक्षय पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

6. तिल, वस्त्र-अक्षय तृतीया वाले दिन आप किसी ब्राह्मण को तिल और वस्त्र दान कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका गृहस्थ जीवन हमेशा खुशहाल रहेगा।

(नोट: इस पोस्ट में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। समयधारा.कॉम इनकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।इन्हें आजमाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से संपर्क करें?)

Akshaya-Tritiya-2024 Donate-These-6-Things-On-AkshayaTritiya-Auspicious Time-Of-Worship

 

Radha Kashyap