लाइफस्टाइल

Navratri 2024-जानें कब से शुरू हो रहे है नवरात्रि? क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

वर्ष में नवरात्रि चार बार आती है। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri), चैत्र नवरात्रि(Chaitra Navratri) और वर्ष में 2 बार गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri)।

Share

Chaitra-navratri-2024-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

नई दिल्ली: मां दुर्गा (Durga Maa) के नौ रूपो को समर्पित पावन पर्व नवरात्रि (Navratri) का हिंदू धर्म संस्कृति में सर्वाधिक महत्व है।

यूं तो वर्ष में नवरात्रि चार बार आती है। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri), चैत्र नवरात्रि(Chaitra Navratri) और वर्ष में 2 बार गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri)।

नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को पूजते हुए उनकी स्थापना की जाती है। फिर विधि-विधान से व्रत-पूजा-अर्चना की जाती है।

अब आप जानना चाहेंगे कि इस साल चैत्र नवरात्रि कब (chaitra-navratri-2024-kab-hai) है?

तो चलिए विस्तार से बताते है चैत्र नवरात्रि की तिथि,घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और महाअष्टमी व रामनवमीं की तिथि (Chaitra-navratri-2024-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami)

इसलिए इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 मंगलवार से शुरू हो रहे हैं,  जिसका समापन 17 अप्रैल 2024 बुधवार को होगा।

हिंदू धर्मानुसार,नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते है।जो कि इस बार 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर लगेगी और अगले दिन यानी 9 अप्रैल को रात के समय 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का संयोग बन रहा है।

ऐसे में इस योग के दौरान की गई पूजा व्यक्ति को सुख और समृद्धि दिलाएगा।

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन की ही होगी। यानि एक भी नवरात्रि इस बार घटी नहीं है।

Chaitra-navratri-2024-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

जानें कब से हो रहे हैं शुरू चैत्र नवरात्रि ? – chaitra-navratri-2024-kab-hai

चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा के दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इसलिए इस साल चैत्र नवरात्रि  9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 17अप्रैल को समाप्त होंगे।

क्या है घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त – kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat

नवरात्रि (Navratri) का प्रथम दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। इसके साथ ही यानि पहली नवरात्रि को ही घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है।

आपको बता दें कि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।

इसकी कुल अवधि करीब 04 घंटे 11 मिनट है।

जानें कब है महाअष्टमी 2024 ? – Kab-hai-Maha-Ashtami

चैत्र नवरात्रि के दौरान 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को महाअष्टमी (Maha Ashtami 16th April 2024) है।

इस दिन मां दुर्गा (Durga Maa) के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है।

जानें कब है राम नवमी 2024 ? – Kab-hai-Ram-Navami

राम नवमी का त्यौहार 17 अप्रैल 2024 बुधवार  को मनाया (Ram Navami 17th April 2024) जाएगा

इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन लोग कन्याओं को भोजन कराकर व्रत पारण करते हैं।

चैत्र नवरात्रि (2024) 8 या 9 कितने दिन के होंगे ?

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से होगी,

जिसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन मनाई जाएगी। इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है।

चलिए अब बताते है कि किस तिथि पर कौन-सी देवी की नवरात्रि पड़ रही है:

Chaitra-navratri-2024-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

चैत्र नवरात्रि तिथियां
  1. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि व्रत 9 अप्रैल 2024 – मां शैलपुत्री की पूजा
  2. चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि व्रत 10 अप्रैल 2024 – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
  3. चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि व्रत 11 अप्रैल 2024 – मां चंद्रघंटा की पूजा
  4. चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि व्रत 12 अप्रैल 2024 – मां कुष्माण्डा की पूजा
  5. चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि व्रत 13 अप्रैल 2024 – मां स्कंदमाता की पूजा
  6. चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि व्रत 14 अप्रैल 2024 – मां कात्यायनी की पूजा
  7. चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि व्रत 15 अप्रैल 2024 – मां कालरात्री की पूजा
  8. चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि व्रत 16 अप्रैल 2024 – मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन
  9. चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि व्रत 17 अप्रैल 2024 – मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन

आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में आम भक्तगण मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए नौ दिन व्रत-पूजा करते है,

तो वहीं गुप्त नवरात्रि(Gupt Navratri) में विशेष रूप से तांत्रिक क्रियाएं की जाती है।

तंत्र और विद्दा सिद्धि के लिए नौ रातों तक महाविद्दाओं की पूजा-आराधना और अनुष्ठान संपन्न किए जाते है।

Chaitra-navratri-2024-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

Radha Kashyap