ड्राई फ्रूट्स और वो भी नकली.! जानें असली DryFruits की पहचान

DryFruits जो आपने खरीदा है वो असली है..?  चौक गए ना..?? नकली ड्राईफ्रूट्स की बाजार में है भरमार.!!

ड्राई फ्रूट्स और वो भी नकली.! जानें असली DryFruits की पहचान, fact check in india,

know-difference between original-and-fake dry-fruits

नयी दिल्ली (समयधारा) : Dry fruits- त्योहारों हो या फिर कभी भी घर में खीर बनानी हो या घरों में कई तरह के पकवान बनाने हो।

खासतौर पर लड्डू  या इस जैसे अन्य पकवान इन सभी में  ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

कई बार स्पेशल डिश को सजाने के लिए ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल किया जाता है। और आप भी बाजार से ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी कर लाते हो।

पर क्या आपने जो ड्राई फ्रूट्स खरीदा है वो असली है..?  चौक गए ना..?? ड्राई फ्रूट्स और वो भी नकली..!! 

नकली ड्राई फ्रूट्स खरीदने से बचना चाहिए। बाजार में अब ड्राई फ्रूट्स (dry fruits) को कपड़ों में किया जाना वाला कलर में इस्तेमाल होने लगा है।

stock market jokes – मैं कितने पैसे शेयर मार्केट में लगाऊं की वो…

से ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए दुश्मन है। ड्राई फ्रूट्स एड करने से ना सिर्फ खाने की चीजों का स्वाद दोगुना हो जाता है।

बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं।

जबकि नकली ड्राई फ्रूट्स खाने से सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में असली और नकली की पहचान करना बहुत जरूरी है।

असली और नकली ड्राई फ्रूट्स के रंग और स्वाद में काफी अंतर होता है। असली ड्राई फ्रूट्स के मुकाबले नकली ड्राई फ्रूट्स का कलर डार्क रहता है।

1st April 2023 Rules Change-1अप्रैल से बदल रहे है ये नियम, जल्दी पूरे कर लें जरूरी काम

वहीं नकली ड्राई फ्रूट्स खाने में भी हल्का कड़वा लगता है। ऐसे में आप कलर और टेस्ट की मदद से असली और नकली ड्राई फ्रूट्स की पहचान कर सकते हैं।

know-difference between original-and-fake dry-fruits

ऐसे ही नकली बादाम का रंग असली से थोड़ा ज्यादा डार्क दिखाई देता है। साथ ही उसका स्वाद भी हल्का कड़वा होता है।

बादाम की पहचान करने का एक तरीका ये है कि आप इसे खरीदते समय इसे अपनी हथेली पर रखने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए रगड़ें।

अगर रगड़ने के दौरान आपके हाथ में गेरुआ रंग रह जाए, तो समझ जाएं कि ये बादाम निकली है और उसमें मिलावट की गई है।

अंजीर और पिस्ता खरीदते समय आप इसे चबाकर चेक कर सकते हैं।

असली अंजीर और पिस्ता खाने में सॉफ्ट होता है। वहीं अंजीर या पिस्ता काफी हार्ड होने पर समझ जाएं कि ये नकली है।

रंग और स्मैल से आप असली और नकली काजू की पहचान कर सकते हैं। सफेद और मटमैले रंग के काजू पूरी तरह से प्योर होते हैं।

वहीं तेल की महक आने या पीलापन होने पर समझ जाएं कि काजू नकली और पुराना है।

know-difference between original-and-fake dry-fruits

नकली किशमिश में मिठास लाने के लिए इसमें चीनी मिलाई जाती है। ऐसे में किशमिश खरीदते समय पानी की बूंद दिखने या नमी होने पर समझ जाएं कि ये नकली है।

वहीं नकली किशमिश को हाथों पर रगड़ने से पीला रंग छूटता है। इसके अलावा नकली किशमिश को सूंघने पर सल्फर जैसी गंध आती है।

बादाम को ब्रांडेड दिखाने के लिए कुछ लोग इस पर कलर कोटिंग कर देते हैं l

ऐसे में बादाम खरीदते समय इसे हाथों से रगड़ें. वहीं गेरुआ रंग छूटने पर समझ जाएं कि बादाम में मिलावट हुई है.

Radha Kashyap: