Dussehra 2020:आज है विजयादशमी की पूजा,जानें क्या है दशहरा का शुभ मुहूर्त?

पंचांग के अनुसार दशमी तिथि 25 अक्टूबर को 7:41 से आरंभ होगी, जो 26 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे तक रहेगी...

दशहरा का शुभ मुहूर्त

Dussehra 2020-Vijayadashami-Date-puja shubh muhurat

मां दुर्गा को नौ रूपों को समर्पित नवरात्रि 2020(Navratri 2020) का पर्व  आज समापन की ओर है। देशभर में आज दशहरा और विजयादशमी का त्योहार हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है।

भले ही कोरोनावायरस के चलते इस वर्ष मंदिरों में पहले जैसी भीड़ नहीं है लेकिन मां की आराधना और पूजा अर्चना व भक्ति में इस बार भी कोई कमी नहीं है।

श्रद्धालु तमाम नियमों का पालन करते हुए मां की स्तुति के लिए प्रतिदिन मंदिर पहुंच रहे है।

हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति स्वरूप माना गया। मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ लौकिक जीवन में माता रानी के महत्व को दर्शाता है नवरात्रि का पावन पर्व।

षष्ठी नवरात्रि से जहां एक ओर बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो जाती है तो वहीं दूसरी ओर, उत्तर भारत में अष्टम नवरात्रि से दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) मनाई जाती है

और नवम नवरात्रि पर महानवमी(Maha Navami)दशम तिथि पर दशहरा (Dussehra/Vijayasashami) बहुत धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।

लेकिन दुविधा तब खड़ी होती है जब आज की इस भागदौड़ और सेहत से जुड़े नाजुक हालातों में लोग दशहरा कब है,भूल जाते है और पूजा का सटीक शुभ मुहूर्त भी उन्हें ध्यान नहीं रहता।

यदि आपकी भी यही परेशानी है तो अब परेशान न हो। हम बता रहे है इस वर्ष दशहरा कौन सी तिथि पर है और भक्तजन किस शुभ मुहूर्त में पूजा करें और रावण का दहन किस मुहूर्त में करें ताकि मां भगवती की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे।

 

इसलिए आज हम आपको दुविधामुक्त करते हुए बताते है कि दशहरा का क्या है शुभ मुहूर्त:

Dussehra 2020-Vijayadashami-Date-puja shubh muhurat

पंचांग के अनुसार दशमी तिथि 25 अक्टूबर को 7:41 से आरंभ होगी, जो 26 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे तक रहेगी।
इस तरह से 25 अक्टूबर को ही दशमी तिथि लगने के कारण इसी दिन दशहरा मनाया जाएगा।
इसी तिथि के अनुसार आप हवन और दशहरे का पर्व मना सकते हैं।

 

Dussehra 2020-Vijayadashami-Date-puja shubh muhurat

दशमी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 25, 2020 को सुबह 07:41 मिनट पर
दशमी तिथि समाप्त – अक्टूबर 26, 2020 को सुबह 09:00 तक

 

 

Dussehra 2020-Vijayadashami-Date-puja shubh muhurat

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।