दशहरा सुविचार : नफरत,भेदभाव,लालच और अहंकार के रावण को…

...प्यार,समानता, समर्पण और स्वाभिमान से है जलाना, इस वर्ष हम सबको ऐसे है दशहरा मनाना

दशहरा सुविचार : नफरत,भेदभाव,लालच और अहंकार के रावण को...

dussehra thoughts in hindi  Friday thoughts motivational quote in hindi

नफरत,भेदभाव,लालच

और अहंकार के रावण को,

प्यार,समानता, समर्पण

और स्वाभिमान से है जलाना,

इस वर्ष हम सबको

ऐसे है दशहरा मनाना

कभी भी अपनी

जिस्मानी ताकत और दौलत पर

भरोसा मत करना क्योंकि 

बीमारी और गरीबी आने में 

देर नहीं लगती 

समझे बिना किसी को
पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को
खो भी मत देना।
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं
शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता हैं
दिल में नहीं
https://samaydhara.com/lifestyle/friday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar-2/

यह थॉट्स भी पढ़े : (dussehra thoughts in hindi  Friday thoughts motivational quote in hindi)

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।