Eid-al-Fitr-20224-Date-Bharat-Mein-Kab-Hai-Meethi-Eid-Importance
नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी ईद का त्यौहार आने वाला है l इसे भारत सहित कई देशों में मीठी-ईद भी कहा गया है l
मुस्लिम समुदाय के बीच ईद-अल-फितर (EidAlFitr2024) त्यौहार वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार हैl
ये त्यौहार(Festival) रमजान के अंतिम दिन चाँद दिखने के बाद मनाया जाता हैl
इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी और जश्न के साथ ईद मनाते हैंl वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है l नमाज पढ़ते है l
इस वर्ष ईद की तारीख को लेकर बहुत से लोग कंफ्यूजन (Bharat-Mein-Kab-Hai-Meethi-Eid) हैl कई सवाल उनके मन में उमड़ रहे है l जैसे की…
- ईद कब मनाई जाएगी (When will Eid be celebrated?)
- चाँद कब दिखेगा (When will the moon be seen?)
ईद की तारीख (Eid2024) यानी ईद के दिन का निर्धारण चांद निकलने पर होता हैl
हर बार सऊदी अरब में जिस दिन ईद मनाई जाती है, उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाएगीl
आइए जानते हैं ईद उल फितर का त्यौहार कब मनाया जाएगाl
रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता हैl
इस महीने में लोग रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैंl
ईद मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में एक है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी और जश्न के साथ मनाते हैंl
ईद-उल-फितर मनाए जाने को लेकर ऐसा माना जाता हैl कहा जाता है कि 624 ईl में पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया थाl
इस खास दिन पर पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थीl ईद-उल-फितर खुशी, जश्न, प्रेम, सौहार्द, अमन, चैन और भाईचारे को बढ़ावा देना ही ईद पर्व का महत्व हैl
इसलिए ईद के दिन लोग गले मिलते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैंl
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैl samaydhara.com इसकी पुष्टि नहीं करता हैl किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लेंl)
Eid-al-Fitr-20224-Date-Bharat-Mein-Kab-Hai-Meethi-Eid-Importance