Sunday-thought-in-hindi good-morning-quotes-inspirational motivation-quotes-in-hindi-positive
करता नहीं यहाँ कोई कद्र
किसी के अहसासों का
हर किसी को फ़िक्र है बस
मतलब के ताल्लुकातो की
प्रयास करना ना छोड़ें,
अगर कामयाब हुए तो दुनिया जानेगी और
अगर नाकामयाब हुए तो दुनिया को आप जानेंगे ।
यदि आप प्रयास करने के बाद भी
असफल हो जाए तो भी
उस व्यक्ति से हर हाल में
बेहतर होंगे जिसको बिना किसी
प्रयास के सफलता मिल गई हो ।
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि
उसने कितने पुष्प खो दिए;
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है ।
यह THOUGHTS भी पढ़े :
Saturday Thoughts : जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,भगवान् का नाम आए…
Friday Thoughts : जीवन की किताबों पर, बेशक नया कवर चढ़ाइये…
Monday Thoughts : जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है,
शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में