Friday Thoughts – समय कभी नहीं रुकता, आज यदि बुरा चल रहा है….

...तो कल अवश्य अच्छा आयेगा आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिये और वही आपके हाथ में है...

samay kabhi nahi ruktaa aaj yadi bura hai to kal avashy accha aayega aap kewal niswarth bhav se karma kijiye

Friday Status Thoughts in hindi 

समय कभी नहीं रुकता,

आज यदि बुरा चल रहा है…

तो कल अवश्य अच्छा आयेगा

आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिये

और वही आपके हाथ में है…

 

गुनहगार की आँखों में

झूठें गुरूर होते है…

यहाँ शर्मिंदा तो सिर्फ

बेकसूर होते है.. 

Thoughts in hindi – मत करना कभी भी ग़ुरूरअपने आप पर ‘ऐ इंसान’, भगवान ने …

मत करना कभी भी ग़ुरूर

अपने आप पर ‘ऐ इंसान’

भगवान ने तेरे और मेरे जैसे

कितनो को मिट्टी से बना कर,

मिट्टी में मिला दिया 

शब्द जब सीमाएं

पार करते है 

तब अर्थ

दिल दुखातें है

Friday Status Thoughts in hindi 

सोचों कभी संबंधो और दोस्ती में रेस हो 

तो कौन जीतेगा.. 

कोई नहीं …!! क्योंकि 

सच्ची दोस्ती हमेशा समझौता करती है l 

और सच्चे संबंध हमेशा सैक्रिफाइस..

यह Thoughts भी पढ़े : (Friday Status Thoughts in hindi )

Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

( इनपुट सोशल मीडिया से )

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।