लाइफस्टाइल

Friday Thoughts-अधिकांश लोगों को मरते वक्त पता चलता है कि वो ज़िंदा थे…

किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है, की आप अपनी एनर्जी को अपने लक्ष्य पर लगाओ और इतने सफल...

Share

Friday-thought-Suvichar-good-morning-quote-inspirational-motivation-quote-in-hindi-positive

अधिकांश लोगों को 

मरते वक्त पता चलता है 

कि वो ज़िंदा थे 

किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी एनर्जी को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये।

पढ़ने, लिखने और सुनने की आदत हो तो,
अच्छी बात करने की आदत अपने आप लग जाती है। 

Friday-thought-Suvichar-good-morning-quote-inspirational-motivation-quote-in-hindi-positive

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते है,
अन्यथा औरों के लिए आप किस्मत वाले है। 

आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे, आप सुख पर ध्यान देंगे
तो हमेशा सुखी रहेंगे; क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।

यह भी पढ़े:

Thursday Thoughts : इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है..

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

 

समयधारा डेस्क