Friday thoughts:ना मस्जिद की बात हो, ना शिवालों की बात हो…

बच्चे भूखे सो रहे हैं, पहले निवालों की बात हो।।

शुक्रवार सुविचार

Friday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

 

ना मस्जिद की बात हो, ना शिवालों की बात हो।
बच्चे भूखे सो रहे हैं, पहले निवालों की बात हो।।

 

 

 

 

 

जो दुनिया को देखने का अलग नजर रखता है,
वही बुलंदियों को छूने का सही हुनर रखता है ।

 

 

 

 

 

 

बुलंदी देर तक किस शख्श के हिस्से में रहती है

बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है।

 

 

 

 

 

किसी मुकाम को हासिल करना;
कोई बड़ी बात नहीं है,
उस मुकाम पर ठहरना बड़ी बात होती है।
कामयाबी हासिल करना बड़ी बात नहीं है
उसे बरक़रार रखना बड़ी बात होती है
चुनौतियों के इस दौर में सब बुलंदियों को छूने में लगे हैं
बुलंदियों को छूना बड़ी बात नहीं है
बुलंदियों पर टिकना बड़ी बात होती है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

 

 

 

 

 

Friday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।