Friday Thoughts – गलत लोगो की जीत, तभी तय हो जाती है

जब सही लोग, चुप हो जाते है ... सुविचार

Friday thoughts in hindi friday motivation in hindi suvichar in hindi good morning images, FridayThought - गलत लोगो की जीत, तभी तय हो जाती है 

Friday thoughts in hindi friday motivation in hindi suvichar in hindi good morning images 

गलत लोगो की जीत 

तभी तय हो जाती है 

जब सही लोग 

चुप हो जाते है …

भरोसा जीता जाता है
मांगा नहीं जाता
ये वो दौलत है
जिसे कमाया जाता है
खरीदा नहीं जाता…

रख लो आईने हज़ार

तसल्ली के लिए

पर सच के लिए तो

आँखें ही मिलानी पडेगी

“खुद से भी” और “खुदा से भी”

खुद की समझदारी ही अहमियत

रखती है जनाब 

वरना अर्जुन और दुर्योधन का 

गुरु तो एक ही था 

एक-एक करके शहर

खुल चुके है

संभल कर रहना

जान बचने वाले भी

अब थक चुके है….

अगर किसी को आपके अंदर कुछ

अच्छा नहीं दिखता

तो निराश न हो

एक नेत्रहीन के लिए

इंद्रधनुष का रंग भी काला ही होता है…

101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

मुसीबतों से भागना,

नयी मुसीबतों को निमंत्रण

देने के समान है

जीवन में समयसमय पर

चुनौतियों एंव मुसीबतों का

सामना करना पड़ता है

एंव यही जीवन का सत्य है

एक शांत समुन्द्र में नाविक

कभी भी कुशल नहीं बन पाता

101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

जिंदगी में उतार-चढाव का 

आना बहुत जरुरी है…

क्योकि ECG में सीधी लाइन 

का मतलब मौत ही होती है…

friday Thoughts : जिंदगी में उतार-चढाव का आना बहुत जरुरी है….

Friday thoughts in hindi friday motivation in hindi suvichar in hindi good morning images 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,

Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत… 

Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है …

Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता

Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,

Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों 

( इनपुट सोशल मीडिया से )

Friday thoughts in hindi friday motivation in hindi suvichar in hindi good morning images 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।