लाइफस्टाइल

Friday Thoughts-किसी को देने के लिए सबसे अच्छा उपहार

उसकी भावनाओं को समझना और आदर करना है-सुविचार

Share

Friday-Thoughts-Quotes-Status Inspirational-positive-motivation-quotes-in-hindi

किसी को देने के लिए 

सबसे अच्छा उपहार

उसकी भावनाओं को समझना

और आदर करना है  

 

कभी – कभी कुछ बनने से पहले,
आपका अपमान होना जरूरी होता है।

 

 

 

 

 

खूबी और खामी दोनों होती है हर इंसान में,

जो तराशता है उसे खूबी नजर आती है,

और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है।

 

 

 

 

 

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।

 

 

 

 

 

 

जब मुझे यकीन हैं कि खुदा मेरे साथ हैं
तो इस से कोई फ़र्क नही पड़ता कौन मेरे खिलाफ हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Friday-Thoughts-Quotes-Status Inspirational-positive-motivation-quotes-in-hindi

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।