Friday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive
तस्वीरों में साथ खड़ा होने और तकलीफों में साथ,
खड़े होने में जमीन-आसमान का फर्क होता है।
किसी की मदद से पहले अगर आप सोचते है कि ईश्वर मुझे दें तो मदद करूं
तब ईश्वर भी सोचता है कि किसी की मदद तो कर,तब ही मैं तेरी झोली भरू।
चूंकि गरीब सुदामा ने भी भगवान कृष्ण को खीर न होने पर कच्चा चावल खिलाया,
तो ईश्वर ने भी उनका उम्रभर साथ निभाया।
जो इंसान छोटी बातों में छिपी सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता,
उस पर बड़ी बातों पर विश्वास करना मुश्किल होता है
यह भी पढ़े:
Friday Thoughts : मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में….
Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..
Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….
Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….
Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.
Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…
Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….
Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …
Friday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive