Ganesh-Chaturthi-special-Friday-thoughts:अँधेरा हुआ दूर रात के साथ…

नई सुबह आयी बधाई के साथ,अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें ढ़ेरों लाया है

गणेश चतुर्थी विशेष

Ganesh-Chaturthi-special-Friday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-Hindi-inspirational-suprabhat

 

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नई सुबह आयी बधाई के साथ,

अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें ढ़ेरों लाया है

Happy Ganesh Chaturthi

जो लोग आपकी खामोशी को न समझें, उनके आगे जुबां खोलना
अपने शब्दों को व्यर्थ करना है….

जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक
आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त, आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं

कर्म ही असली भाग्य है l 

‼ आपका दिन शुभ हो ‼

 

 

यह भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।

 

 

 

 

Ganesh-Chaturthi-special-Friday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-Hindi-inspirational-suprabhat
Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।