breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशलाइफस्टाइलशायरी
Trending

Happy Republic Day:आज गणतंत्र दिवस पर प्रियजनों के भेजें देशभक्ति से पूर्ण ये शायरी,मैसेज

भारत आज 26 जनवरी 2021 को अपना 72वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मना रहा है....

 Happy Republic Day Hindi shayari-72ndrepublic day Hindi wishes

नई दिल्ली:भारत आज 26 जनवरी 2021 को अपना 72वां गणतंत्र दिवस(72ndrepublic day)पूरे धूमधाम से मना रहा है।

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था,जोकि भारत की आत्मा है। उसका मूलभूत ढांचा है। हम सभी नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों का ब्यौरा है।

भारत एक गणराज्य के रूप में आज के दिन विश्व के सामने अपनी पहचान रख चुका था।

इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस(Republic Day) के रूप में संपूर्ण देशवासी धूमधाम से मनाते है।

भले ही कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते इस वर्ष हम अपना 72वां गणतंत्र दिवस(Happy Republic Day2021) उस रूप में नहीं मना पा रहे जिस रूप में हमेशा मनाया करते थे

लेकिन देशवासियों के बीच उमंग,उल्लास,जोश और देशभक्ति में आज भी रत्तीभर कमी नहीं आई है।

गणतंत्र दिवस(Republic Day)के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर खास कार्यक्रम का आयोजन होता है।

और इंडिया गेट पर भारतीय सेना के तीनों विंग,जल,थल और वायु राष्ट्रपति को न केवल 21 तोपों की सलामी देते है बल्कि शानदार परेड (Republic Day Parade) निकालकर विश्व को अपने सैन्यबल की ताकत भी दिखाते है।

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day) के दिन पूरा देश एक सूत्र में उस वक्त पिरो दिया जाता है

जब देश के सभी राज्य अपनी-अपनी झांकियां निकालते है और देशवासियों में उमंग,उत्साह और देशभक्ति का संचार करते है।

गणतंत्र दिवस(Happy Republic Day 2021) के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित होता है और कई सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर न केवल वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध का आयोजन करते है

बल्कि देशभक्ति के गीतों से पूरे देश को राष्ट्रीय भक्ति में समाहित कर दिया जाता है।

गणतंत्र दिवस के दिन देश के राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते है और देश को संबोधित भी करते है।

ऐसे में सभी देशवासी भी अपनी आजादी,अपने संविधान के गौरवापूर्ण पर्व को एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर सेलिब्रेट करते(Happy Republic Day Hindi shayari-72ndrepublic day Hindi wishes) है।

आज आप भी अपने प्रियजनों को गणतंत्र दिवस की देशभक्ति से पूर्ण ये हिंदी शायरी(Happy Republic Day Hindi shayari), गणतंत्र दिवस बधाई संदेश(72ndrepublic day Hindi wishes), गणतंत्र दिवस स्टेट्स(Republic day status) और तस्वीरें(images) व संदेश (message) भेजकर गर्व से कहें-गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और हैप्पी रिपब्लिक डे: Happy Republic Day 2021

Happy Republic Day Hindi shayari-72ndrepublic day Hindi wishes:

happy-republic-day-hindi-shayari-72ndrepublic-day-hindi-wishes-2_optimized

इतनी सी बात हवाओं को बताएं रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,

ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाएं रखना

Happy Republic Day 2021

 

happy-republic-day-hindi-shayari-72ndrepublic-day-hindi-wishes-images-3_optimized

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें

Happy Republic Day 2021

 

happy-republic-day-hindi-shayari-72ndrepublic-day-hindi-wishes-images-status-message-4_optimized

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,

अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान

Happy Republic Day 2021

 

happy-republic-day-hindi-shayari-72ndrepublic-day-hindi-wishes-images-status-5_optimized

न पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

happy-republic-day-hindi-shayari-72ndrepublic-day-hindi-wishes-1_optimized

आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान है,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,यही अपनी पहचान है

Happy Republic Day 2021

 

happy-republic-day-hindi-shayari-72ndrepublic-day-hindi-wishes-images-status-message-6_optimized

ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियों तो वतन के नाम पर

Happy Republic Day 2021

 

 

 

समयधारा की ओर से सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Republic Day 2021

 

 

 

 Happy Republic Day Hindi shayari-72ndrepublic day Hindi wishes

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button