शायरी

Happy Teacher’s Day 2020:शिक्षक है वह मूर्तिकार, जिसने दिया व्यक्तित्व को आकार,भेजें ऐसे ही शुभकामना संदेश

भारत मे प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसके पीछे कारण है कि हमारे देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन पांच सितंबर को ही आता है...

Share

Happy Teacher’s day 2020 Hindi wishes:teachers day quotes in hindi shayari

नई दिल्ली:आज भारत में Teacher’s Day यानि शिक्षक दिवस है। प्रत्यके वर्ष 5 सितंबर के दिन देश में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।

यही वह दिन है जब हम सभी अपने गुरुओं (शिक्षकों) द्वारा दी गई शिक्षा, मार्गदर्शन औ मूल्यों के प्रति उन्हें आभार व्यक्त करते है और उन्हें श्रद्धा से स्मरण करते है।

भले ही आज के समय में शिक्षक और छात्र का रिश्ता बहुत बदल चुका है। लेकिन एक चीज आज भी दोनों के बीच कायम है और वह है-व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा।

एक समय जहां शिक्षकों को आदर व सम्मान से देखा जाता था और उनसे कुछ भी पूछने से पहले परमिशन की आवश्यकता होती थी, वहीं आधुनिक युग में छात्रों को शिक्षकों के रूप में फ्रेंड और फीलोसफर नजर आते है।

आज का शिक्षक सिर्फ बच्चों को किताबी शिक्षा ही नहीं देता बल्कि व्यवहारिक युग में और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए उसे कैसे अपनी सोच और व्यक्त्तित्व को निखारना चाहिए, इसकी भी शिक्षा देता है।

माता-पिता के बाद हमारे देश में अगर किसी का स्थान सबसे ऊंचा माना गया है तो वह शिक्षक ही है।

हिंदू ग्रंथों में तो शिक्षक यानि गुरु का स्थान ईश्ववर से भी ऊंचा बताया गया है। इसकी पुष्टि इस कबीर जी के इस लोकप्रिय दोहे से होती है:

 

“गुरु गोविंद दोउ खङे, काके लागूं पांय ।

बलिहारी गुरु आप की, गोविंद दियौ बताय ।।”

 

यदि कभी ऐसा हो जाए कि गुरु और भगवान , दोनों एक साथ मिल जाएं तो पहले गुरु को प्रणाम करो। कारण यह कि गुरु ने ही बताया कि ये ईश्वर हैं।

इस अवसर पर सभी लोग अपने शिक्षकों को शुभकामना संदेश देते है, उन्हें फोन करके उनका आभार व्यक्त करते है या फिर उनसे मिलने जाते है।

हालांकि कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण अभी हालात बदल गए है लेकिन एक चीज आज भी नहीं बदली है और वह है अपने शिक्षक को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देना।

आप सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर भी अपने फेवरेट टीचर्स को शुभकामना संदेश(Happy Teacher’s day 2020 Hindi wishes), उन्हें स्पेशल फील करवाने वाली टीचर्स डे  हिंदी शायरी,

कोट्स (teachers day quotes in hindi shayari) या एसएमएस भेज सकते है।

ऐसा करके आप अपने टीचर्स को एहसास दिला सकते है कि आज भी आपके मन में उनके लिए कितना आदर है और आप आज जो भी है उनकी दी हुई शिक्षा की बदौलत ही है।

शिक्षक केवल वह नहीं होता जो आपको स्कूल या कॉलेज में शिक्षा दें बल्कि हर वह शख्स जिसने आपको जिंदगी जीना, चुनौतियों से लड़ना और हार के भी जितना व हमेशा प्रत्यनशील व संघर्षशील रहना सिखाया हो, वह आपके लिए शिक्षक ही है।

आज के दिन ऐसे प्रत्येक शख्स को आप टीचर्स डे की शुभकामनाएं (Happy Teacher’s day 2020) देकर उन्हें स्पेशल फील कराएं और आदर व सम्मान दें।

 

क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?

भारत मे प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसके पीछे कारण है कि हमारे देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म दिन पांच सितंबर को ही आता है। वह एक महान शिक्षक थे।

साथ ही साथ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी बने थे।

उन्हीं के सम्मान में प्रति वर्ष पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है।वर्ष 1954 में उन्हें ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा गया था।

भले ही कोरोनावायरस के कारण इस समय स्कूल,कॉलेज,इंस्टीट्यूट बंद है

लेकिन आप अपने शिक्षकों को ये टीचर्स डे  मैसेज(Happy Teacher’s day 2020 Hindi wishes), व्हाट्सएप स्टेट्स (teachers day whatsapp status)

फेसबुक, फोन कॉल और सोशल मीडिया पर शिक्षक दिवस के शुभकामना संदेश(Happy Teacher’s day 2020 Hindi wishes),

विशिंग इमेजेस(Happy Teacher’s day 2020 images),कोट्स और टीचर्स डे हिंदी शायरी (teachers day quotes in hindi shayari)भेजकर Happy Teacher’s day 2020  कह सकते है:

Happy Teacher’s day 2020 Hindi wishes:teachers day quotes in hindi shayari:

प्रभु के आगे रखने से फल प्रसाद बन जाता है

शिक्षक के आगे झुकने से शिष्य इंसान बन जाता है

            Happy Teacher’s Day 2020

 

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से, तो कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते

     Happy Teacher’s Day 2020

 

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,

                       जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।                  

         Happy Teacher’s Day 2020

 

गुरु का महत्व कभी न होगा कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,

पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

 Happy Teacher’s Day 2020

 

बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,

सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

 Happy Teacher’s Day 2020

 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

Samaydhara Wishes you all  ‘Happy Teacher’s Day 2020′

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।