kab-hai-ashtami-navmi-shardiya-navratri-2023-know-kanya-pujan-muhurat-of-these-two-days-parna-time
नयी दिल्ली (समयधारा) : नवरात्रि में सबसे अधिक महत्व होता है नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन का, यानी महाअष्टमी और महानवमी का l
ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि :-
- महाअष्टमी और महानवमी कब है..?
- कन्या पूजन शुभ मुहूर्त कब है..?
- कन्या पूजन का सही तरिका क्या है ..?
- पारणा कब करना है..?
तो हम आपको बताते है इन सब सवालों के सही जवाब l
- महाअष्टमी और महानवमी कब है..?
इस साल अष्टमी तिथि 21 अक्टूबर को रात 09 बजकर 53 मिनट पर प्रारंभ होगी और 22 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 58 मिनट तक रहेगी।
उदया तिथि मान्य होने के कारण अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर 2023, रविवार को मनाई जाएगी।
kab-hai-ashtami-navmi-shardiya-navratri-2023-know-kanya-pujan-muhurat-of-these-two-days-parna-time
- कन्या पूजन शुभ मुहूर्त कब है..?
अष्टमी तिथि में कन्या-पूजन के ये है तीन शुभ मुहूर्त-Shardiya-Navratri-2023-Ashtami-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi
अष्टमी तिथि के कन्या पूजन मुहूर्त: अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। जिनमें से एक 07:51am से 09:16am तक रहेगा।
09:16am से 10:41am तक और 10:41am से 12:05pm तक रहेगा।
कन्या पूजन का एक अन्य शुभ मुहूर्त 01:30pm से 02:55pm तक भी है।
वहीं, 22 अक्टूबर को सुबह सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है l
इस दिन सुबह 6 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 44 मिनट तक यह योग बनेगा, जिसमें कभी भी कन्या पूजन किया जा सकता है l
इस बार नवमी तिथि 23 अक्टूबर, सोमवार के दिन पड़ रहा है, इसे महानवमी के नाम से भी जाना जाता है l
इस बार नवमी तिथि 22 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 23 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट पर होगा l
- कन्या पूजन शुभ मुहूर्त कब है..?
23 अक्टूबर को कन्या पूजन मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा l
इसके बाद सुबह 9 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा l
इस दिन अन्य पूजन मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 55 मिनट तक और उसके बाद दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 4 बजकर 19 मिनट तक l
kab-hai-ashtami-navmi-shardiya-navratri-2023-know-kanya-pujan-muhurat-of-these-two-days-parna-time
कन्या पूजन का सही तरिका क्या है (Kanya-pujan-vidhi)
- कन्या भोजन से पहले कन्याओं को आमंत्रित कर उनका स्वागत करें,
- उनके पैर धोएं, उनका श्रृंगार करें और उसके बाद उन्हें भोजन करवाएं।
- भोजन में मिष्ठान और फल शामिल करना न भूलें।
- इसके बाद उन्हें यथायोग्य उपहार देकर उनके घर तक पहुंचाएं।
- किसी भी वर्ण, जाति और धर्म की कन्या को आप कन्या पूजन के लिए आमंत्रित कर सकती हैं।
कन्या पूजन के लिए कितनी कंचकाओं को आमंत्रित करें
- अगर आप सामर्थ्यवान हैं, तो नौ से ज्यादा या नौ के गुणात्मक क्रम में भी जैसे 18, 27 या 36 कन्याओं को भी आमंत्रित कर सकती हैं।
- यदि कन्या के भाई की उम्र 10 साल से कम है तो उसे भी आप कन्या के साथ आमंत्रित कर सकती हैं।
kab-hai-ashtami-navmi-shardiya-navratri-2023-know-kanya-pujan-muhurat-of-these-two-days-parna-time
- यदि गरीब परिवार की कन्याओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान करेंगे, तो इस शक्ति पूजा का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
- यदि सामर्थ्यवान हैं, तो किसी भी निर्धनकन्या की शिक्षा और स्वास्थ्य की यथायोग्य जिम्मेदारी वहन करने का संकल्प लें।
शारदीय नवरात्रि व्रत 2023 पारण का समय:
नवरात्रि व्रत का पारण 24 अक्टूबर 2023 को सुबह 06 बजकर 27 मिनट के बाद किया जाएगा।
हिंदू शास्त्रों के अनुसार, व्रत को नवमी तिथि पूर्ण होने के बाद दशमी तिथि में ही खोलना चाहिए।