लाइफस्टाइल

Relationship कहीं आपका बॉयफ्रेंड आपसे डबल क्रॉस तो नहीं कर रहा है?

प्यार अंधा होता है, ये बात सच है या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन प्यार में धोखा होना आजकल बहुत आम बात हो गयी हैंl

Share

LifeStyle News Is your boyfriend doing a double cross with you relationship 

कहीं आपका बॉयफ्रेंड आपसे डबल क्रॉस तो नहीं कर रहा है?

प्यार अंधा होता है, ये बात सच है या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन प्यार में धोखा होना आजकल बहुत आम बात हो गयी हैंl

कई बार लोग प्यार में डूबकर इतने अंधे हो जाते हैं कि उन्हें सच्चाई नजर नहीं आतीl

कभी-कभी ऐसा होता है कि लड़के एक से नहीं बल्कि दो या तीन लड़कियों से एक साथ प्यार का चक्कर चलाते हैंl

वियाग्रा को भूल जाओं, इन 5 घरेलू नुस्खों से मर्दानगी बढ़ाओं

इस स्थिति को डबल क्रॉस करना कहा जाता है जब आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ-साथ किसी ओर के साथ भी प्यार जता रहा होता हैंl

बॉयफ्रेंड चाहे नया हो या पुराना, उसके धोखा देने की संभावना हमेशा बनी रहती हैl

कहीं आपका बॉयफ्रेंड आपसे डबल क्रॉस तो नहीं कर रहा है? बेशक ये जानना थोड़ा सा मुश्किल काम है

लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर और इन सवालों के जवाब देकर शायद आप अपने बॉयफ्रेंड के बारे में जान सकते हैंl

क्या आपकी गर्लफ्रेंड वर्जिन है? ऐसे पता लगाएं

LifeStyle News Is your boyfriend doing a double cross with you relationship 

  • क्या आपके बॉयफ्रेंड की एक्टिविटीज में बदलाव हुआ है जैसे उसके पहनावे का बदलना, उसके लुक्स, हेयर कट में अचानक बदलाव, उसका अपने ऊपर ज्यादा ध्यान देना इत्यादिl
  1. हां
  2. नहीं

अगर आपका जवाब हां है तो आपको सावधान होने की जरूरत हैंl कहते है लड़की पटाने के लिए लड़के ऐसी हरकतें करते हैं लेकिन जब लड़की पट जाती है तो वो लोग लापरवाह हो जाते हैंl

वो अपने लुक्स, कपड़ो, बालों आदि पर ध्यान कम देने लगते है जब तक आप उन्हें बार-बार ना टोकोंl

लेकिन अगर उनका ध्यान आप पर से हटकर किसी और की तरफ आकर्षित हो रहा है तो वो इन सब बातों का बिना किसी वजह से अपने आप ध्यान रखने लगते हैंl

LifeStyle News Is your boyfriend doing a double cross with you relationship 

अगर आपका जवाब नहीं है तो आप बेफिक्र हो जाइये और अपनी ज़िंदगी में प्यार के हसीन पलों को एन्जॉय कीजिएl

हालांकि सावधान रहना आपके लिए भी जरूरी हैंl सावधान व्यक्ति कभी धोखा नहीं खाताl

  • क्या आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ रहकर भी आपके साथ नहीं होता जैसे वो हमेशा अपना फ़ोन देखता रहता है या आपकी बातें अनसुनी करता है या हमेशा आपको आपके लुक्स और पहनावे के लिए टोकता रहता है या वो आपके साथ बोर महसूस करता हैंl
  1. हां
  2. नहीं

अगर आपका जवाब हां है तो आपको सावधान होने की जरुरत हैंl

आपके साथ होने के बावजूद उसका फ़ोन की तरफ ध्यान मतलब उनके लिए आपसे ज्यादा कमाई ओर जरूरी है जिसके फ़ोन आने या मैसेज आने की उम्मीद हैंl

आपकी बातें अनसुनी करना मतलब वो आपके साथ फिजिकली तो है लेकिन मेंटली वो किसी ओर के ख्यालों में खोये हुए हैंl

आपको आपके पहनावे और लुक्स के लिए टोकना मतलब उन्हें किसी ओर का पहनावा और लुक्स ज्यादा अच्छे लगने लगे हैंl

आपसे साथ बॉयफ्रेंड का बोर होना ब्रेकअप की ओर इशारा करता हैंl

LifeStyle News Is your boyfriend doing a double cross with you relationship 

अगर आपका जवाब नहीं है आप उन्हें अपनी बाहों में भरकर प्यार कीजिये और उन्हें अपनी तरफ ओर अधिक आकर्षित करने के लिए अपने कुछ नए तरह के पहनावे और हेयरकट के लिए जाइयेl

  • क्या आपका बॉयफ्रेंड कुछ ऐसे पलों को या कुछ ऐसे दिनों को इग्नोर करने लगा है जो कभी आप दोनों के लिए किसी ज़श्न से कम नहीं हुआ करते हैं जैसे आपका बर्थडे, आप दोनों की पहली मुलाकात की डेट, आपकी पहले डेट की यादें आदिl
  1. हां
  2. नहीं

अगर आपका जवाब हां है तो संभल जाइये और धोखा खाने से पहले ही अपने आप को संभाल लीजियेl

आपका बॉयफ्रेंड का महत्वपूर्ण पलों को भूलना ये दिखता है कि अब उनकी ज़िंदगी में कोई और ज्यादा महत्व रखता हैंl

आपके साथ बिताये पलों को लेकर आपका बॉयफ्रेंड सीरियस नहीं है और ना कभी वो थाl

जल्दी ही आप भी अपना रास्ता बदल लीजिये या उन्हें रास्ते पर ले आइयेl

LifeStyle News Is your boyfriend doing a double cross with you relationship 

अगर आपका जवाब नहीं है तो खुश होकर अपने या अपने बॉयफ्रेंड के आने वाले बर्थडे का इंतज़ार कीजिये और ज़श्न की तैयारी में लग जाइयेl

क्या वो आपसे अपनी प्राइवेट लाइफ जैसे आपके घरवालों के बारे में, सैलरी, ऑफिस, बॉस के साथ ट्यूनिंग आदि के बारे में बात करता हैं?

  1. हां
  2. नहीं

अगर आपका जवाब हां है तो आप बेफिक्र हो जाइयेl प्यार एक विश्वास का नाम है और आप दोनों इस विश्वास को बनायें रखेंl

अगर आपका जवाब नहीं है तो आप सावधान हो जाइयेl कहते है इंसान जब अकेला महसूस करता है तो

वो उसी के कंधे पर सर रखकर रोता है जिस पर उसे विश्वास और प्यार होता हैंl वो उसी इंसान के साथ अपनी ज़िंदगी बांटता है

जिसके साथ से उसे अच्छा महसूस होता है और वो कुछ सलाह ले पाता हैंl

अगर आपके बॉयफ्रेंड की ज़िंदगी में ये सब बातें अब कोई मायने नहीं रखती और वो आपके साथ को छोड़कर जाना चाहता है तो

आप भी ज़िंदगी में आगे बढ़ जाइये और किसी नए विश्वास वाले पार्टनर की तलाश कीजियेl

आपकी लिए हमारी तरफ से फ्री में सलाह

अगर ऊपर दिए प्रश्नों से आपको आपके बॉयफ्रेंड को जानने में जरा भी सहायता हुई हो तो आप हमारी फ्री सलाह पर गौर फरमाइयेगाl

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको छोड़कर किसी ओर के साथ जाना चाहता है तो आप उसे मत रोकियेl

जब आज ही वो आपके लिए लॉयल नहीं है तो आगे की क्या गारंटी हैंl आप भी किसी ऐसे विश्वास पात्र की तलाश कीजिये जो आपका हमसफ़र बन सकेंl

Radha Kashyap