लाइफस्टाइल

महाशिवरात्रि स्पेशल-शादी के यह फाडू टोटके, तुरंत होगा विवाह

महाशिवरात्रि पर शादी के यह उपाय तुरंत दिलाएंगे आपको आपका मन चाहा वर या वधु

Share

mahashivratri-upay shadi-ki-gurantee vivah-ke-mahashivaratri-upay 

नयी दिल्ली (समयधारा) : कहते है शादी के लड्डू जो खाएं वो पछ्ताएं और जो न खाएं वो भी पछतायें..! 

पर सभी आश्रमों में गृहस्थ आश्रम को सर्वश्रेष्ठ माना गया हैl हर धर्म में विवाह शादी को जीवन का सबसे महत्पूर्ण अनुष्ठान माना गया हैl

बिन शादी तो न तो मनुष्य ही संपूर्ण होता है और नहीं उनका वंश आगे बढ़ता हैl कई बार देखने में आता है कि

किसी किसी की शादी में बहुत सारे विध्न और बाधाएं आती हैl कईयों की तो काफी उम्र हो जाती है,

और शादी नहीं हो पाती तो कईयों को मनोवांछित जीवनसाथी नहीं मिल पाता और शादी रुकी रह जाती हैl

Mahashivratri 2022:आज महाशिवरात्रि पर भूल से भी न चढ़ाना ये चीजें,हो जाएंगा अनर्थ!

ऐसे जातकों के लिए इस वर्ष की महाशिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैl

वर्ष 2022 की महाशिवरात्रि कई अद्भुत संयोग अपने साथ लेकर आ रही है l

इस वर्ष महाशिवरात्रि 01 मार्च को यानी मंगलवार को आ रही है l

मंगलवार को भगवान शंकर के पुत्र गणेशजी के साथ-साथ हनुमान जी का दिन माना जाता हैl

वही यह भी जान ले की इसी दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ थाl

इस वजह से अपने मनोवांछित वर वधू से विवाह की कामना करने वालों को इस बार की महाशिवरात्रि में कुछ उपाय जरुर करने चाहिएl

इससे भगवान शंकर और माता पार्वती की आपके उपर असीम कृपा होगीl आपको मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त हो सकेगाl

Amul दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ,1 मार्च से बढ़ी कीमतें लागू

https://samaydhara.com/business-hindi/news/amul-milk-rate-hike-by-rs2-from-1st-march-in-all-over-india/amp/

महाशिवरात्रि के दिन किए जाने वाले उपाय mahashivratri-upay shadi-ki-gurantee vivah-ke-mahashivaratri-upay 

श्रीरामचरित मानस में माता पार्वती और भगवान शंकर के विवाह का पूरा वर्णन किया गया हैl

लड़का या लड़की जो भी विवाह को इच्छुक हैं, इस महाशिवरात्रि को प्रातःकाल उठकर इसका पाठ अवश्य करेंl

अगर पाठ करने में कोई परेशानी हो तो पाठ श्रवण भी किया जा सकता हैl

Mahashivratri 2022: आज है महाशिवरात्रि,इस शुभ मुहूर्त में व्रत-पूजन से प्रसन्न होंगे शिव शंकर

घर के आसपास के किसी शिव मंदिर में 24 घंटे के लिए देसी घी का दीपक प्रज्जवलित करेंl

दीपक को प्रज्जवलित करने से पूर्व इसे लेकर शिवलिंग की 11 परिक्रमा करें

और इसके बाद इसे मंदिर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें, जहां ये 24 घंटे तक जलता रह सकेl

बिल्व पत्र जिसे साधारण भाषा में बेलपत्र कहा जाता है, उसके 108 पत्ते इकट्ठा कर लेंl

महाशिवरात्रि के दिन सभी पर रोली से श्रीराम श्रीराम लिख कर उसे शिवलिंग पर अर्पित करेंl

https://samaydhara.com/lifestyle/tuesday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-mangalwar-suvichar-2/amp/

महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता हैl अलग अलग लोग अलग-अलग भावना से

इस दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करते हैंl अगर आप विवाह की मनोकामना से रुद्राभिषेक करना चाहते हैं

तो गौमाता के दूध से रुद्राभिषेक करें l mahashivratri-upay shadi-ki-gurantee vivah-ke-mahashivaratri-upay 

भोलेनाथ अपने भक्तों की ज्यादा परीक्षा नहीं लेतेl वो जल्द ही अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैंl

वहीं माता पार्वती को भी शक्ति स्वरुपा देवी माना जाता हैl

वैसे तो दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्र के मौके पर ही किया जाता है

लेकिन काफी कम ही लोग जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भगवान शिव

और माता पार्वती दोनों ही बेहद प्रसन्न होते हैंl

https://samaydhara.com/lifestyle/rashifal/astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-1st-march-2022-starsigns-zodiacsigns/amp/

इन बातों का रखें खास ख्याल

इन सभी उपायों को करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको पूरे दिन का व्रत रखना होगाl

अगर आपका स्वास्थ्य इजाजत देता हो तो निर्जल व्रत रखने का ही प्रयास करेंl

अगर परेशानी हो तो फलाहार के साथ भी व्रत रख सकते हैंl 

mahashivratri-upay shadi-ki-gurantee vivah-ke-mahashivaratri-upay 

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।