Monday Thought – जो कपड़ा रंग छोड़े उसे शरीर से उतार दो..

जो इंसान रंग बदलें, उसे दिल से उतार दो... सुविचार

जो कपड़ा रंग छोड़े उसे शरीर से उतार दो..जो इंसान रंग बदले.

monday-motivati-in-hindi monday-thoughts-in-hindi lifestyle monday-vibes suvichar 

जो कपड़ा रंग छोड़े

उसे शरीर से उतार दो

जो इंसान रंग बदलें

उसे दिल से उतार दो

घमंड से आदमी 

फूल सकता है 

फल नहीं सकता 

इंसान में इंसान वाली 

खूबियाँ ही तलाशा करों 

भगवान वाली नहीं 

जिंदगी में एक बात तय है,

कि…

तय कुछ भी नहीं है

अपमान करना किसी के “स्वभाव” में
हो सकता है, पर सम्मान करना हमारे
संस्कार में होना चाहिए !!

और महिलाएं इसका एक आदर्श उदाहारण है…

 परख से परे है ये शख्शियत मेरी

मैं उन्हीं की हूँ, जो मुझ पे यकीं रखते हैं

 (स्त्री पर यह बात 100% लागू होती है)

 मन ऐसा रखो कि

किसी को बुरा न लगे, दिल ऐसा रखो कि

किसी को दुःखी न करें।

रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत न हो

और आपकी जिंदगी में स्त्री से रिश्ता ही सच्चा रिश्ता है l 

चाहे वो बहन-बीवी का रिश्ता हो या,

चाची-नानी-दादी-मामी हो या माँ का….  

ये शीशे, ये रिश्तें
ये सपने, ये धागे
और ये जिंदगी…
किसे क्या खबर है
कहाँ टूट जायें..!!!

संभव और असंभव

के बीच की दूरी

व्यक्ति की सोच और कर्म

पर निर्भर करती है…

मैं शून्य हूँ

मुझे पीछे ही रखना

मेरा फर्ज सिर्फ आपकी 

कीमत बढ़ाना है  

मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना,मेरा फर्ज सिर्फ आपकी कीमत बढ़ाना है

क्या बात करें इस दुनिया की

हर शख्स के अपने अफ़साने है, 

जो सामने है लोग उसे बुरा कहते है 

जिसको  देखा  नहीं उसे खुदा कहते है….

मुठ्ठियों में क़ैद हैं जो खुशियाँ
सब में बांट दो…

आपकी हो या मेरी हो
हथेलियां एक दिन तो खाली ही जानी हैं..

यह Thoughts भी पढ़े : 

शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

राफेल घोटाला तो कुछ भी नहीं NDA का बड़ा घोटाला फसल बीमा योजना : पी. साइर्ंनाथ

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

monday-motivation-in-hindi monday-thoughts-in-hindi lifestyle monday-vibes suvichar 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।