Monday Motivation in hindi suvichar status viral thoughts
दान करने से ज्यादा पूण्य,
उधारी चुकाने में मिलता है
उधारी का पैसा रोक कर
दान धर्म करना सबसे बड़ा पाप होता है
याद रखना दोस्तों
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं
सफल सिर्फ सपनों
के लिए मत बनो
बल्कि उनके लिए भी बनो
जो तुम्हारा मजाक उड़ाते है..
कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं।
Monday Motivation in hindi suvichar status viral thoughts
अगर पैसे और संबंध
दोनों में से एक को महत्व देना पड़े,
तो जनाब संबंध बचाना,
पैसे तो आते जाते रहेंगे।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
यह थॉट्स भी पढ़े :
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख”
Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।
Monday Motivation in hindi suvichar status viral thoughts