breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

PMC बैंक सहित इन 21 बैंक को DICGC ने दी बड़ी राहत, जाने ग्राहकों को क्या होगा फायदा

डिपॉजिट इंश्‍योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) ने संकट में फंसे 21 बैकों के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

dicgc ne 21 banko ke grahkon ko rahat di

नई दिल्ली (समयधारा) : नवरात्रि से पहले कई संकट में फंसे बैंकों व उनके ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है l 

जिन बैंकों के कामकाज पर रोक लगा दी जाती है उन बैंकों को इस बड़ी राहत के अनुसार बैंक में फंसे ग्राहकों के पैसे निकालने का अधिकार ग्राहकों को मिल जायेंगाl 

डिपॉजिट इंश्‍योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) ने संकट में फंसे 21 बैकों के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

DICGC ने कहा है कि वह RBI के ऑल-इनक्लूसिव डायरेक्शन (AID) लिस्ट में डाले गए 21 बैंकों के ग्राहकों को 90 दिनों के अंदर उनकी बैंक में जमा राशि (अधिकतम 5 लाख रुपये तक) मिल जाएगी। 

वैश्विक बाजारों के अच्छे संकेतों से शेयर बाजार में जोरदार तेजी

इसके साथ ही DICGC ने 21 बैंकों की लिस्ट जारी की है। इन बैंकों में मुंबई का PMC बैंक भी शामिल है,

जिसे RBI ने AID लिस्ट में डाल दिया गया है। AID लिस्ट में शामिल बैंकों के कामकाज पर रोक लगा दी जाती है।

इसके चलते हजारों ग्राहकों के जमा पैसे इन बैंको में फंसे हुए हैं, जिन्हें वे निकाल नहीं पा रहे हैं।

DICGC ने साफ किया कि बैंक के हमेशा के लिए बंद होने के बावजूद डिपॉजिटर्स अधिकतम 5 लाख रुपये तक की रकम हासिल कर सकते हैं।

पंजाब राजनीति: अमरिंदर ने सिद्धू को खतरनाक आदमी कहते हुए कहा, “राहुल-प्रियंका” अनुभवहीन

इस कदम से PMC समेत मुश्किल में फंसे 20 और बैंकों के डिपॉजिटर्स को राहत मिली है।

dicgc ne 21 banko ke grahkon ko rahat di

DICGC ने कहा कि बैंकों को सभी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं और वे 45 दिनों के अंदर डिपॉजिटर्स के क्लेम सबमिट करेंगे।

Thursday Thoughts : इस संसार में तो कितना निश्चित करके भेजता है ‘मालिक’

इसके बाद अगले 45 दिनों में  DICGC ने इन क्लेम को वेरिफाई करेगी और उसके बाद ग्राहकों को पैसे दिए जाएंगे।

यह पूरी प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 तक पूरी कर ली जाएगी। इस कानून को 1 सितंबर 2021 को नोटिफाई किया गया। 

बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल अगस्त में संसद में DICGC संसोधन बिल पास किया था।

Highlights DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

इसके तहत आरबीआई की ओर से किसी बैंक के कामकाज पर रोक लगाए जाने के 90 दिन के भीतर

बैंक के डिपॉजिटर्स को 5 लाख रुपये तक की जमा रकम मिल जानी चाहिए। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी।

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button