breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटहेल्थ
Trending

टेलिकॉम लीडर Jio/Airtel के यह फाडू प्लान,लॉकडाउन में लगा देंगे चार चाँद

अगर आपको घर से काम करना है तो इंटरनेट की तो जरूरत होगी ही, तो आपके लिए जियो(Jio) और एयरटेल(Airtel) ने कुछ शानदार प्लान लॉन्च किये है.

jio-airtel introduced-new-plans-to-work-from-home know-everything

नई दिल्ली :  देश भर में कातिल कोरोना वायरस का कहर जारी है l

जिस वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिससे कई ऑफिस और कंपनियों पर ताले लग गए है l 

लेकिन फिर भी  ऑफिस के काम तो करने ही होंगे l ऐसे में लोग घर से काम कर रहे है l 

अगर आपको घर से काम करना है तो इंटरनेट की तो जरूरत होगी ही l 

तो आपके लिए जियो(Jio) और एयरटेल(Airtel) ने कुछ शानदार प्लान लॉन्च किये है।

एयरटेल ने तीन छोटे-छोटे प्लान लॉन्च किए हैं

वही जियो ने लॉन्ग टाइम के लिए 2,399 रुपये प्लान लॉन्च किया है। 

एयरटेल के यह प्लान इस प्रकार है l 

  1. पहला प्लान  99 रुपये का है l 

  2. दूसरा प्लान 129 रुपये का है l 

  3. तीसरा प्लान 199 रुपये का है।

jio-airtel introduced-new-plans-to-work-from-home know-everything

 ये प्लान  लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वालें लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं।

(1) पहला प्लान  99 रुपये का

  • प्रीपेड यूजर्स के लिए
  • कुल 1GB डेटा 
  • सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग   
  • 100 SMS रोज फ्री 
  • वैलिडिटी 18 दिन की 
  • Zee5, Wynk Music और Airtel XStream जैसी सर्विसेज का फ्री सब्सक्रिप्शन l 

इस प्लान को बिहार, झारखंड, कोलकाता, एमपी और छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ सर्कल्स में ही ऑफर किया जा रहा है। 

(2) 129 रुपये का दूसरा प्लान 

  • वैलिडिटी 24 दिन की
  • हर दिन 300 SMS फ्री 
  • टोटल 1 GB डेटा 
  • Zee5, Wynk Music और Airtel XStream जैसी सर्विसेज का फ्री सब्सक्रिप्शन 

यह प्लान भी कुछ गिने चुने सर्कल्स असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, केरल, कोलकाता, एमपी और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और वेस्ट, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में ही उपलब्ध है।

jio-airtel introduced-new-plans-to-work-from-home know-everything

(3) 199 रुपये का तीसरा प्लान

  • हर दिन 1 GB डेटा 
  • वैलिडिटी 24 दिन 
  • 100 SMS फ्री 
  • Zee5, Wynk Music और Airtel XStream जैसी सर्विसेज का फ्री सब्सक्रिप्शन 

यह प्लान भी असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, केरल, कोलकाता, एमपी और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और वेस्ट, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है। इस प्लान में पहले दो प्लान के मुकाबले ज्यादा फायदे  मिलते हैं। 

रिलायंस जियो का प्लान

रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 2,399 रुपये में एनुअल प्लान लॉन्च किया है।

इस प्लान के फायदे 

  • 2 GB हाई स्पीड डेटा
  • जियो से जियो में अनलिमिटेड कॉल 
  • इस प्लान की वैलिटिडी 336 दिन की 
  • इसमें दिन भर में 100 SMS फ्री 

जियो ने ये प्लान खास तौर से लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन घर से काम करने वालों के लिए लॉन्च किया है।

jio-airtel introduced-new-plans-to-work-from-home know-everything

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button