breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

जल्दी करें..! सिर्फ आज और कल ही है यह सुनहरा मौक़ा “धरती की हँसी को देखने का”

36th Garden Tourism Festival जिसकी थीम Earth Laughs In Flowers ने लोगों का दिल जीत लिया जानें इस फेस्टिवल से जुडी सभी प्रमुख बातें

36th Garden Tourism Festival The Garden of Five Senses Delhi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : अगर आपको प्रकृति की गोद में कुछ समय के लिए जाना है l अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ सुकून के पल निकालने है तो आप इस मौके को बिलकुल न गवाएं l

हम बात कर रहे है दिल्ली में आयोजित 36वें गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल (36th Garden Tourism Festival) की जिसकी इस बार की थीम है अर्थ लाफस इन फ्लावर्स (Earth Laughs In Flowers) l

इस थीम को सचमुच में जीवित किया है यहाँ पर आयोजीत 32 विभिन्न क्लास यानी विभिन्न केटेगरी में प्रदर्शित पेड़ पौधों ने l

प्रकृति की गोद में स्थापित यह फेस्टिवल अपने आप में कई खूबियों सहित आपको नेचर के करीब लेकर जाता है l

इस फेस्टिवल में कई लोगों ने भाग भी लिया है l कोई इंस्टीट्यूट हो या फिर प्रकृति प्रेमी लोग l सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर इस फेस्टिवल में भाग लिया है l

जब हमने इस फेस्टिवल के Dy. Director Dr. Ajay Kaushik से बात की तो उन्होंने  इस फेस्टिवल से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हमसे साझा की l

तो चलियें अब हम इस फेस्टिवल के बारें में बताते है l 36th Garden Tourism Festival The Garden of Five Senses Delhi 

यह फेस्टिवल दिल्ली के द गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस (The Garden of Five Senses) में आयौजित हो रहा है l जो दिल्ली के साकेत (Saket) मेट्रो से बेहद ही करीब स्थित है l

16 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित इस फेस्टिवल में कई ढेर सारे कल्चर प्रोग्राम भी हो रहे है, विभिन्न राज्यों से आये लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति इन तीन दिनों में पेश कर रहे है l

यहाँ आने के बाद आपको वापस घर जाने का दिल नहीं करेगा l इस फेस्टिवल की सबसे अच्छी बात है की यहाँ से आप प्रकृति को अपने घर भी ले जा सकते है यानी आप पेड़ और पौधों को अपने घर ले जाने का सुनहरा मौक़ा भी पा सकते है l

इस फेस्टिवल से जुड़े तमाम वीडियो हमने अपने यू टयूब चैनल पर शेयर किये है l

तो अगर आप भी नेचर से जुड़ना चाहते है तो एक बार जरुर इस फेस्टिवल में जाएँ और अपने परिवार या फिर अपने पार्टनर को एक सच्ची और प्यारी मुस्कान देने की सफल कोशिश जरुर करें l

36वें गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल (36th Garden Tourism Festival Fees) कहाँ, कब से कब तक है आयोजीत 

  • स्थान : द गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस (The Garden of Five Senses), नियर साकेत मेट्रो स्टेशन, दिल्लीl 
  • समय : सुबह 11.00am से 9.00pm 
  • आयोजन तिथि : 16 फरवरी से 18 फरवरी तक 
  • फीस : व्यस्क – 35rs, सीनियर सिटीजन – 15, विकलांग – फ्री, 3 से 5 साल तक – 15rs, हाउस कीपिंग के लिए 10rs.

36th Garden Tourism Festival The Garden of Five Senses Delhi 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button