breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और बंगाली सिनेमा के महान कलाकार सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन

कोरोना काल के दौरान भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज को एक और झटका लगा l बंगाली सिनेमा की पहचान  लीजेंड दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) का निधन 

legend-bengali-actor soumitra-chatterjee died at-age-85

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना काल के दौरान भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज को एक और झटका लगा l

बंगाली सिनेमा की पहचान  लीजेंड दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) का निधन.

उन्होंने 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। वे लंबे समय से बीमार थे।

15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने अंतिम सांस ली।

6 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सौमित्र कोलकाता के Belle Vue अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस वायरस से सौमित्र ने जंग जीत ली थी, लेकिन उनकी तबीयत आए दिन बिगड़ती जा रही थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

सैमित्र के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!

उनके निधन की खबर मिलते ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के अस्पताल में चटर्जी के अस्पताल में सांत्वाना देने पहुंची।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और बंगाली सिनेमा ने एक महान कलाकार को खो दिया। हम उनको याद करेंगे।

बंगाल की फिल्मी दुनिया अनाथ हो गई।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी उनके निधन पर शोक जताया l 

उन्होंने ट्वीट कर कहा 

सौमित्र चटर्जी .. एक प्रतिष्ठित किंवदंती .. फिल्म उद्योग के सबसे शक्तिशाली स्तंभों में से एक, .. गिर गई है .. एक सौम्य आत्मा और प्रचुर प्रतिभा .. आखिरी बार कोलकाता में IFFI में उनसे मुलाकात की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button