breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Breaking-भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा रचा इतिहास

बल्लेबाजी में विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक वही गेंदबाजी में सिराज के चार विकेट सहित शमी-कुलदीप यादव के 2-2 विकेट से भारत ने बड़ी आसानी से श्रीलंका को हरा दिया.

ind vs sl 3rd odi sri lanka tour of india 2023 india beat srilanka by 317 runs

Thiruvananthapuram (समयधारा) : भारत ने श्रीलंका को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 317 से करारी शिकस्त दी l

इस जीत के साथ ही भारत ने एकदिवसीय सीरीज भी जीत लीl भारत ने यह सीरीज 3 0 से अपने नाम की l  

यह वनडे में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों से हराया था।

भारत को इससे पहले बरमूडा के खिलाफ 2007 में 257 रनों से जीत मिली थी।

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली।

इन पारियों ने टीम को 390 रनों तक पहुंचा दिया। मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया।

अंत में टीम ने 9 विकेट पर 73 रन बनाए। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए और भारत को रिकॉर्ड जीत मिल गई।

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाl भारत की और से विराट कोहली ने नाबाद 166* रन बनायें l

वही शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ा l गिल ने 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली l 

अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए शतक लगाए।

ind vs sl 3rd odi sri lanka tour of india 2023 india beat srilanka by 317 runs

कोहली ने अपने 46वें वनडे और कुल 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक के दौरान 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा गिल (116) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की।

कोहली की पारी की बदौलत भारत अंतिम 11 ओवर में 126 रन जुटाने में सफल रहा।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कासुन रजिता ने दो दो विकेट चटकाए लेकिन इस दौरान क्रमश: 87 और 81 रन लुटाए।

रोहित शर्मा (42) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर टीम को अच्छा मंच मुहैया कराया।

रोहित ने रजिता पर लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके के साथ 10 ओवर में टीम का स्कोर 75 रन तक पहुंचाया।

रोहित हालांकि चमिका करूणारत्ने की गेंद को पुल करने की कोशिश में बाउंड्री पर अविष्का फर्नांडो को कैच दे बैठे।

उन्होंने 49 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे। कोहली शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे।

उन्होंने करूणारत्ने पर चौके से खाता खोला। गिल ने वांडरसे की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

गिल ने नुवानिदु फर्नांडो की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के फिर एक रन के साथ 89 गेंद में दूसरा वनडे शतक पूरा किया।

गिल रजिता की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। उन्होंने 97 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के मारे।

कोहली ने 43वें ओवर में करूणारत्ने पर चौके के साथ टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया लेकिन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए आशेन बंडारा और वांडरसे आपस में टकराकर चोटिल हो गए।

कोहली ने अगली गेंद पर एक रन के साथ 85 गेंद में श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है।

उन्होंने 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

वनडे में कोहली से अधिक शतक सिर्फ तेंदुलकर (49) के नाम ही दर्ज हैं।

कोहली ने शतक पूरा करने के बाद रजिता पर एक और करूणारत्ने पर लगातार दो छक्के मारे।

अय्यर इसके बाद लाहिरू कुमारा का शिकार बने। कुमारा ने राहुल (07) जबकि रजिता ने सूर्यकुमार यादव (04) को पवेलियन भेजा।

श्रीलंका को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुरुआती झटके दिये।
उन्होंने दूसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो (1) को पवेलियन भेजा। ind vs sl 3rd odi sri lanka tour of india 2023 india beat srilanka by 317 runs
इसके बाद कुसल मेंडिस (4), वानिंदु हसरंगा (1) और नुवानिंदु फर्नांडो (19) को भी सिराज ने पहले पावरप्ले में ही आउट कर दिया।

शमी ने असलंका (1) को भी नहीं चलने दिया। 10 ओवर के बाद श्रीलंका का 39 रन पर 5 विकेट था।

पावरप्ले के बाद सिराज ने अपनी ही गेंद पर चमिका करुणारत्ने को रन आउट किया।
फिर कुलदीप यादव की गेंद पर कप्तान दासुन शनाका बोल्ड हो गए। कन्कशन सब्स्टीट्यूट डुनिथ वेललेज को 3 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने आउट किया।
51 रनों पर श्रीलंका के 8 विकेट गिर गए थे। 9वें विकेट के लिए रजिता और कुमारा ने 23 रन जोड़े।
कुलदीप यादव ने कुमारा (9) को बोल्ड किया। चोटिल बंडारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सिराज ने 34 रन देकर 4 विकेट लिये। यह वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button