20 जनवरी राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन

Daily Horoscope 20th January 2024 - परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

16 दिसंबर 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, सोमवार, #aajkarashifal

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-january-2024 starsigns-zodiacsigns

20 जनवरी 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आपके लिए आज का दिन कुछ विशेष लाभ लेकर आयेगा l आपकी संतान आज आपको कुछ लाभ देगी l कहते है माता पिता के लिए संतान का सुख सबसे बड़ा सुख होता है, और आज यह सुख आपके भाग्य में लिखा है l अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहा है तो आज उसे शुभ समाचार मिल सकते है l

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज का दिन आपकी पुरानी परेशानियों को फिर ले आयेगा l अगर प्रॉब्लम का सलूशन चाहते है तो प्रॉब्लम को फेस करना सिखों l जबतक हम प्रॉब्लम को फेस नहीं करतें है तब तक प्रॉब्लम हमसे दूर नहीं होतीं l इसलिए प्रॉब्लम को फेस करने की आदत डालो l टालने से समस्या कुछ दिनों के लिए टल जातीं है पर खत्म नहीं होती l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-january-2024 starsigns-zodiacsigns

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज आपके जरूरी कामकाज पूरे हो जाएंगे। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। सोचे हुए कुछ काम पूरे हो सकते हैं। व्हीकल खरीदने का मूड बना सकते हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए अच्छा अवसर है। लंबे प्रवास का आयोजन हो सकता है। एक-दो धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन प्रफुल्लित होगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-january-2024 starsigns-zodiacsigns

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज आपके लिए कोई संदेश आयेगा, यह संदेश आपकी पूरी दिनचर्या को बदल कर रख देगा l कभी-कभी मन भटक जाता है और हमसे वह गलती हो जाती है जिसके लिए हमनें कभी सोचा भी नहीं होगा l अपने मन को भटकने से बचाने के लिए आपको भगवान का ध्यान करना होगा l   

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

क्रोध से स्वयं कोई हानि होने की संभावना अधिक है। वाणी पर संयम रखने से वाद-विवाद को टालने में सफलता प्राप्त होगी। खर्च अधिक होने से आर्थिकरूप से तंगी का अनुभव कर सकते हैं।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-january-2024 starsigns-zodiacsigns

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियाँ खड़ी कर सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज अपने मकान और जमीन संबंधी काम पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी। आपको समय पर साथ वालों की मदद मिलती जाएगी।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-january-2024 starsigns-zodiacsigns

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Niraj Jain: