breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंब्लॉग्सविचारों का झरोखा
Trending

चुनावी नतीजे : मोदी-केजरीवाल का कमाल, लाया देश की राजनीति में भूचाल..

chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के 5 राज्यों के चुनाव के नतीजे आ गए l बीजेपी ने जहाँ 4 राज्यों में अपना परचम लहराया l

वही पंजाब में आप की आंधी में सभी दल उड़ गए l पर इन चुनाव के नतीजों ने काफी कुछ बदलाव दिखलाया l 

जहाँ उत्तराखंड में फिर से बीजेपी के सत्ता में आने से एक रिकॉर्ड बना वही यूपी में भी बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाया l 

रेल का कर रहे है सफर तो जान लें ये बात,फिर से शुरु हो गई है ये सुविधाएं

जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया l महंगाई सहित अन्य सभी मुद्दे धरे के धरे रह गए l

अब कुछ ऐसे सवाल है जिसका जवाब आप और हम तलाश रहे होंगे l 

  • आखिर इन नतीजों से देश की राजनीति किस दिशा में जायेगी..? 
  • क्या आप पार्टी पुरे देश में कमाल दिखा पाएगी..? 
  • कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी अपना वजूद ख़त्म कर रही है..?
  • बसपा का असर अब देश की राजनीति में नहीं रहा..?
  • क्या बीजेपी को हराना विपक्ष के लिए मुश्किल भरा होता जा रहा है..?

5 राज्यों में बीजेपी 4-1 से आगे, आप की बंपर जीत, बादल-सिद्दू-अमरिंदर-रावत सहित कई दिग्गज हारे

5 राज्यों में बीजेपी 4-1 से आगे, आप की बंपर जीत, बादल-सिद्दू-अमरिंदर-रावत सहित कई दिग्गज हारे

चलियें इन सवालों का जवाब तलाशते है l (chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar )

  • आखिर इन नतीजों से देश की राजनीति किस दिशा में जायेगी..?

सबसे पहले 5 राज्यों के चुनावी नतीजों ने देश की राजनीति में बड़ा तूफ़ान खड़ा कर दिया है l जहाँ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अपनी पार्टी को कांग्रेस का विकल्प बता रहे है l वही बीजेपी इस जनादेश से गद्गद् हो कर जोश खरोश से 2024 के चुनावों को साधने में लग गयी है l इन नतीजों ने देश की राजनीति में उथल-पुथल तो मचा दी है l

जहाँ पंजाब के नतीजों में विपक्ष के बिखरने सहित चुनावी फ्री वादों ने आप को सत्ता दिला दी वही यूपी-उत्तराखंड-गोवा-मणिपुर में जीत से बीजेपी के सपनों को पंख लग गए l खुद बीजेपी ने ऐसी जीत की कल्पना भी की होगी l महंगाई से त्रस्त जनता ने फिर मोदी सरकार पर भरोसा दिखाया l आप ने पहली बार एक बड़े राज्य में जीत के साथ देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायीं l

UP Election Results : रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ बीजेपी की सत्ता में फिर वापसी

UP Election Results : रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ बीजेपी की सत्ता में फिर वापसी

यूँ तो वह पहले से ही दिल्ली में सरकार चला रही थी l पर केंद्र शासित राज्य होने के कारण उसके हाथ बंधे हुए थे l अब आप को पंजाब में किये हुए वादे भी निभाने है साथ ही साथ उसे बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष का चेहरा भी अपने आप को बनाना है l

chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar

चुनौतियां तो बहुत है पर आप के पास सुनहरा मौक़ा है अपनी अलग और मजबूत जनाधार बनाने का l

अगर उसने पंजाब में डिलीवर कर दिया तो भारत की राजनीति में काफी कुछ बदल जाएगा l लम्बे अरसे बाद देश में एक मजबूत विपक्ष की जगह वह ले लेगी पर इस राह में उसे काफी लंबा रास्ता तय करना हैl

Uttarakhand Election Result : कई पूर्व मुख्यमंत्रीयों की हार, बीजेपी को 48 सीटों पर बढ़त

Uttarakhand Election Result : कई पूर्व मुख्यमंत्रीयों की हार, बीजेपी को 48 सीटों पर बढ़त

वही बात करें कांग्रेस पार्टी की तो उसे अब अपनी हार सहित उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सही सहयोगीयों के साथ बैठकर एक मजबूत जनाधार बनाना होगा l

न सिर्फ उसे अन्य पार्टियों के साथ ताल मेल बिठाकर व अपना जनाधार बढ़ाना होगा बल्कि उसे अपनी पार्टी के बीच चल रहे आंतरिक कलह को भी मिटाना होगा l इसी आंतरिक कलह की वजह से उसे पिछले कुछ चुनावों में काफी ज्यादा नुकसान उठाना पडा है l

  • क्या आप पार्टी पुरे देश में कमाल दिखा पाएगी..? 

पंजाब में आप की इस जीत ने उसे काफी कुछ दे दिया हैl अब उसे पंजाब में डिलीवर कर देशभर में एक रोल मॉडल पेश करना होगा l उसे इस जीत को तुक्का न समझकर देश भर में दिल्ली के बाद पंजाब मॉडल को पेश करना होगा l अगर उसने डिलीवर कर दिया तो वह देश भर में अन्य पार्टियों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकती है l

पंजाब में आप को प्रचंड बहुमत, “आतंकवादी” पर दिया केजरीवाल ने बड़ा बयान

पंजाब में आप को प्रचंड बहुमत, “आतंकवादी” पर दिया केजरीवाल ने बड़ा बयान

और उसका जनाधार अन्य राज्यों में भी बढेगा l हरियाणा सहित पुरे उत्तर भारत में वह एक मजबूत जनाधार वाली पार्टी बन जायेगी और बीजेपी के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर देगीl उसने जहाँ कांग्रेस का वजूद है वहां ही अपनी पहचान बनायीं है और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनायीं है l

chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar

पर अगर उसे देश भर में कमाल करना है तो सिर्फ कांग्रेस का विकल्प न बनकर उसे सभी विपक्षी पार्टियों का विकल्प बनना होगा l और इसके लिए उसे फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा l उसकी एक गलती इस बार उसका पूरा जनाधार खत्म कर सकती है l इसलिए पंजाब में डिलीवर करना उसके लिए काफी जरुरी है l

  • कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी अपना वजूद ख़त्म कर रही है..? 

इन नतीजों ने सबसे ज्यादा सवाल खड़े किये कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी पर..? आप पार्टी ने तो यह तक कह दिया की वह कांग्रेस का विकल्प है l पर क्या कांग्रेस खत्म हो गयी है..? हमारे ख्याल से नहीं l कांग्रेस चुनाव तो हार गयी है पर उसका जनाधार खत्म नहीं हुआ है l

Goa Election Results : विपक्ष हुआ धराशायी, बीजेपी 14 तारीख को बनाएगी सरकार

Goa Election Results : विपक्ष हुआ धराशायी, बीजेपी 14 तारीख को बनाएगी सरकार

बस कांग्रेस में एक मजबूत लीडरशिप की कमी खल रही है l एक ऐसा नेता जो पार्टी में सभी फैसले ले और उसे मजबूती से अमल में लाये l राहुल गांधी हो या प्रियंका गांधी या अन्य और कोई भी कांग्रेस का वरिष्ठ नेता, वह पार्टी को एकजुट करें जो पार्टी बिखर गयी है उसे एक माला में पिरो दे l

chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar

इसी के साथ उसे बूथ लेवल तक जाकर अपने खोएं हुए जनाधार को वापस पाना होगा l जमीन से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा l यह राह थोड़ी मुश्किल है पर कांग्रेस जैसे पार्टी के लिए नामुमकिन नहीं l कांग्रेस हारी नहीं है बल्कि उसे हराया है उसीकी पार्टी के लोगों ने उस के गलत फैसलों ने l

तो कांग्रेस के लिए यह कहावत ठीक बैठ सकती है की शेर अगर दो कदम पीछे लेता है तो वह भाग नहीं रहा है बल्कि बड़ी और ऊँची छलांग लगाने की सोच रहा है l अभी भी लोकसभा चुनाव को दो साल है अगर वह सही दिशा में काम करें तो एक बार फिर वह देश की सत्ता में काबिज हो सकती है l

मणिपुर के नतीजे/रुझान : बीजेपी फिर करेगी राज

मणिपुर के नतीजे/रुझान : बीजेपी फिर करेगी राज

  • बसपा का असर अब देश की राजनीति में नहीं रहा..?

उत्तर प्रदेश के नतीजों ने सबसे ज्यादा अगर किसी पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजाई है तो वह पार्टी है बसपा l कभी उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज बसपा के हालात प्रदेश में अच्छें नहीं दिख रहे है l उसे उत्तर प्रदेश की सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली l वही कई सीटों पर उसकी जमानत तक जब्त हो गयी l

मायावती का जादू नहीं चला l काशीराम की पार्टी का वजूद खत्म होता जा रहा है l समाजवादी पार्टी सहित कई छोटी-छोटी पार्टियों से भी उसे कम मत मिलें l यह मायावती के लिए खतरे की घंटी है..?

अगर मायवती की बसपा नहीं संभली तो जल्द ही उसका वजूद पुरे देश में खत्म हो जाएगा l दलितों की पार्टी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी का नामोनिशान मिट जाएगा l और वह सिर्फ और सिर्फ नाम की बसपा पार्टी रह जायेगी l

Akhilesh Yadav का EVM ‘चोरी’ का आरोप रंग लाया,चुनाव आयोग हरकत में आया,अफसरों को हटाया

Akhilesh Yadav का EVM ‘चोरी’ का आरोप रंग लाया,चुनाव आयोग हरकत में आया,अफसरों को हटाया

chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar

  • क्या बीजेपी को हराना विपक्ष के लिए मुश्किल भरा होता जा रहा है..? 

अब बात करतें है बीजेपी के जीत की और विपक्ष की l इस बार यूपी में अखिलेश यादव की रैलियों में जो जनसैलाब उमड़ा था उसे देखकर लग रहा था की इस बार यूपी में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा l पर ऐसा नहीं हुआ l सपा ने काफी सीटें जीती पर वह सरकार बनने के लिए काफी नहीं थी l

जब तक पूरा विपक्ष एक हो बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ता तब तक बीजेपी को हराना काफी मुश्किल भरा होगाl जहाँ-जहाँ विपक्ष एक होकर लड़ा वहा-वहां बीजेपी को हार का स्वाद चखना पडा इसका सबसे बड़ा उदहारण पश्चिम बंगाल है l वहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच ही था बीजेपी के खिलाफ लगभग सभी पार्टियों ने सामने से और पीछे से टीएमसी को पूरा सपोर्ट किया l

जिसका नतीजा सबने देखा l पर क्या बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष बनेगा l देश की सबसे बड़ी परेशानी यही तो है ममता हो या केजरीवाल, या फिर राहुल गांधी l  शरद पवार हो या ठाकरे हर कोई अलग-अलग दिखना चाहते है

Holi Jokes-दारू लाने का शुभ समय-18.03.2020-2 से 4 बजे तक उत्तम और 5 बजे से 9 बजे अति उत्तम

Holi Jokes-दारू लाने का शुभ समय-17.03.2022 को 2 से 4 बजे तक उत्तम और 5 बजे से 9 बजे अति उत्तम

chunavi natijo ka desh ki rajaniti par asar

किसी एक के नाम पर कोई भी पार्टी एक होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रही l जिसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है l अगर बीजेपी को हराना है तो विपक्ष को एक होना होगा l अगर विपक्ष एक नहीं हुआ तो बीजेपी को हराना काफी मुश्किल होगा l

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button