breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

दिल्लीवासी कृप्या ध्यान दें! G-20 फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रास्ते बंद,जानें ले ट्रैफिक डायवर्जन

दरअसल,रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली में कई रूट बंद कर दिए गए है और उनका डायवर्जन कर दिया गया है। ऐसे में हो सकता है आपका परिचित रूट आज आपको बंद मिले।

नई दिल्ली:Delhi-Traffic-route-diversions-due-to-G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today-दिल्ली(Delhi)दुल्हन की तरह जी-20 समिट(G20 summit 2023)के लिए सज रही है और विश्व के नामचीन देशों से आ रहे प्रतिनिधियों के स्वागत में भारत(India)की ओर से कोई कमी न रह जाएं इसके लिए आज,रविवार को भी जी-20 समिट के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल जारी(G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today)रहेगी।

इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस(Delhi Traffic Police)ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है,जिसके कारण कई रास्ते आपको आज बंद मिल सकते(Delhi-Traffic-route-diversions-due-to-G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today)है।

आपको बता दें कि शनिवार को भी जी-20 की तैयारियों को जांचने और परखने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी।

वीकेंड होने के कारण दिल्लीवासी(Delhiites)कहीं न कहीं जाने के लिए घर से बाहर तो निकलेंगे ही। इसलिए ऐसे में जरुरी है कि आप जान लें जी-20 के चलते क्या नई ट्रैफिक एडवाइजरी(Traffic advisory)जारी की गई है।

दरअसल,रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली में कई रूट बंद कर दिए गए है और उनका डायवर्जन कर दिया गया है। ऐसे में हो सकता है आपका परिचित रूट आज आपको बंद मिले।

इसलिए हम आपको बता रहे है जी-20 फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण किन-किन रूटों पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया(Delhi-Traffic-route-diversions-due-to-G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today)है।

सुबह के समय राजघाट, आईटीओ, दिल्ली गेट, आईपी फ्लाईओवर, शांति वन, सलीमगढ़ बायपास और रिंग रोड के कुछ हिस्से पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

वहीं दिन में नई दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वीआईपी रूट लगेंगे, जिसके चलते लोगों को दिक्कत हो सकती(Delhi-Traffic-route-diversions-due-to-G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today) है।

हालांकि, रविवार की रिहर्सल शाम 4 बजे तक खत्म हो जाएगी और उसके बाद लोग नई दिल्ली(Delhi)से होकर भी गुजर सकेंगे, लेकिन उससे जगह-जगह डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा।

इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को मेट्रो(Metro)से यात्रा करने की सलाह दी है।

 

 

26 जनवरी परेड रिहर्सल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी,जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

 

 

 

 

 

अतिरिक्त समय लेकर घर से बाहर निकले-ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि रविवार को भी डायवर्जन के कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में समय लग सकता है, इसलिए लोग एक्स्ट्रा टाइम लेकर(Delhi-Traffic-route-diversions-due-to-G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today)चलें।

हालांकि, सोमवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी और उसके बाद 7 तारीख तक ट्रैफिक पर ज्यादा पाबंदियां नहीं दिखेंगी।

शनिवार को धौला कुआं के आसपास भी सारा ट्रैफिक रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर आ जाने के कारण राव तुलाराम मार्ग, महिपालपुर, नारायणा, मोती बाग, पंखा रोड, दिल्ली कैंट समेत कई इलाकों में ट्रैफिक(Delhi Traffic)कंजेशन देखा गया।

नई दिल्ली में भी कनॉट प्लेस और उसके आसपास के इलाके प्रभावित रहे।

 

 

Traffic Rules Alert : 4-2 व्हीलर्स चलाने के नियमों में हुए अहम् बदलाव, चालान कटाने को रहो तैयार..!!

 

 

 

 

जी-20 समिट के कारण शनिवार को भी जाम में फंसे दिल्लीवासी

शनिवार को भी रिहर्सल के चलते नई दिल्ली की सड़कों से बसों व अन्य गाड़ियों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किए जाने के कारण रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक हेवी हो गया।

खासकर बसों के डायवर्जन के चलते लोगों को काफी दिक्कत हुई।

इसके अलावा जगह-जगह बैरिकेडिंग किए जाने के कारण भी ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिला। रिंग रोड पर बसों की तादाद बढ़ जाने के कारण भी ट्रैफिक स्लो हो गया।

 

 

Delhi:ध्यान दें!15 अगस्त को निकल रहे बाहर?बंद रहेंगे ये रास्ते,जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

 

 

 

 

 

 

Delhi-Traffic-route-diversions-due-to-G-20-Summit-full-dress-rehearsals-today

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button