astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 22nd-August-2021 starsigns-zodiacsigns
22 अगस्त 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
क्या आपको आपकी जिंदगी जीने का हक़ नहीं है l आपके लिए आज का दिन आपकी जिंदगी को बदल सकता है अगर आप थोड़ी सी हिम्मत दिखाएँ l पहले आप-पहले आप में गाड़ी छुट जायेंगी l इसलिए आज पहल आपको करनी होगी l आपका मंगल हो l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
हर किसी को अपनी जिंदगी जीने का हक़ है और आज इन राशिवालों जातकों को भी यही करना चाहियें l आज हक़ से आप अपना हक़ लें, आपका मंगल होगा l अगर कुछ अड़चन आ रही है तो माता का आशीर्वाद ले आपका सब शुभ होगा l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
सफ़ेद कपड़ा पहनकर आज कोई भी काम करें l आज आपका पार्टनर आप पर मेहरबान होगा l आपके खर्च में इजाफा होगा l पर आज सब कुछ चलेगाl आपका मंगल होगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 22nd-August-2021 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
काम करने के कई तरीकें होते है l और जरुरी नहीं है की हर किसी को हर जगह पर हाँ ही मिलें l कभी-कभी ना का भी सामना करना पड़ सकता है l आपका मंगल हो l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आपका डे काफी अच्छा होने वाला है l एक नहीं कई सारे प्रपोज़ल(Proposel) आपको आ सकते है l सावधानी बरतें आज का दिन आपके लिए बड़ा शुभ होगा l आपका मंगल हो l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज के दिन आपके सारे प्लान सफल होंगे l कही भी निशाना आप लगओंगे तो सफलता आपके कदम चूमेंगी l आपके इस विशेष दिन को अगर स्पेशल से भी स्पेशल बनाना हो तो ब्लैक कलर के कपड़ें का उपयोग करें l आपका मंगल हो l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 22nd-August-2021 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
कहते है कि हर इंसान का वक्त आता है, आज आपका वक्त आ गया है l अगर आप किसे प्रपोज़(Propose) कर रहे है तो आपका आज वक्त है, हरे पत्तें वाले गुलाब देकरप्रपोज़(Propose) करें आपका मंगल होगा l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
इन राशि वालों के लिए आज का डे मिला जुला रहेगा l कही हाँ तो कही ना वाला माहौल रहेगा l अगर आपको प्रपोज़(Propose) करने में सफलता पानी है तो लड़की या लड़कों के घरवालों को पटाना होगा l आपका मंगल हो l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज के दिन आपका वक्त उत्तम है l हर किसी को सफलता मिलने की उम्मीद है l पर लापरवाही न बरतें … सफलता के नशे में चूर न हो वरना सब किये धरे पर पानी फिर जाएगा l सफ़ेद या ग्रे कलर के कपडें का उपयोग करें l आपका मंगल हो l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 22nd-August-2021 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपकी लाइफ में बड़ा बदलाव आने वाला है l आज आपकी किस्मत का फैसला लाइफ पार्टनर करेगा या करेगी l वेस्टर्न कपड़ों के बजाय देशी कपड़े पहनकर प्रपोज़(Propose) करें आपको 100% रिजल्ट मिलने की उम्मीद है l आपका मंगल हो l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
पगली या पगला कहकर आज आपका पार्टनर आपकी बातों को मजाक में ले लेगा l आज आपका दिन नहीं है l पर अगर आप लाल कपड़ा व लाल टिका लगाकर अपने पार्टनर के पास जायेंगे तो सफलता मिलने की उम्मीद है l आपका मंगल हो l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
जिंदगी में कुछ दिन खास होते है, और आज आपको अपना दिन खास बनाना है l आज के दिन सुबह-सुबह भगवान या अपने गुरु का आशीर्वाद ले कोई भी काम को अप्रोच करें सफलता कदम चूमेंगी l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 22nd-August-2021 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)