breaking_newsअन्य ताजा खबरेंघरेलू नुस्खेदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहेल्थ
Trending

#Health Tips : प्याजवाले जुर्राब के कई चमत्कारी फायदे

हेल्थ इस वेल्थ (Health Is Wealth) : प्याज को मौजे में डाल सो जा यार, कई सारी बीमारियों से हो जा पार.

Simple Health Tips For Everyone Many miraculous benefits of onion sock

नई दिल्ली (समयधारा) : कहते है हेल्थ इस वेल्थ (Health Is Wealth) l 

हाँ अगर जान है तो जहान है l कोरोना वायरस बैक्टीरिया के कारण विश्व ही नहीं भारत में भी कईयों की जान ले ली l 

सभी लोगों को अपनी-अपनी जान की चिंता सताने लगी l

इन सब के बीच हमने कई शानदार शक्तिशाली हेल्थ (Health tips in hindi) से जुड़ी चमत्कारी जानकारियों आप तक पहुचायीं हैl

इसी के तहत आज हम प्याज(Onion) के द्वारा आपके शरीर को स्वस्थ रखने के चमत्कारी फायदे बताएँगे l 

प्याज जिसे अंग्रेजी में ओनियन(Onion) कहते है l कई जगह जैसे महाराष्ट्र में इसे कांदा भी कहा जाता है l 

यह प्याज कईयों को स्वादिष्ट खाना बनाते समय रुलाता भी है l पर प्याज की अपनी एक खूबी है l

यह रुलाता तो है पर आपको आपकी सेहत से जुड़ी कई बीमारियों से छुटकारा भी दिलाता है l

प्याज हर तरह की रोजमर्रा की बीमारियों से निपटने में बहुत कारगर हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि हामारे पैरों  में 7,000 से अधिक नसें हैं जो हमारे पूरे शरीर के संपर्क में रहती हैं।

Simple Health Tips For Everyone Many miraculous benefits of onion sock

इसलिए एक कटी प्याज को जो किसी केमिकल से नहीं उगाई गयी हो को आप सोते समय अपने जुराबों में डाल कर सोयेंगे तो उसके कई अनगिनत फायदे आपको मिलेंगे l

वह भी तब जब आप सो रहे हो l मतलब की आम के आम गुठलियों के दाम l 

जुर्राब में प्याज डालने से आपके पैरों से कई ज्यादा चमत्कारी फायदे मिलते है। 

ऐसे तोजुर्राबों में प्याज डालकर सोने के कई फायदे है पर प्याज मुख्यतः तीन जगहों पर रामबाण का काम करते है l 

सर्दी में फटी एड़ियों से है परेशान? ये चार घरेलू उपाय देंगे आराम

  1. सर्दी-जुकाम (Cold & Cough)

  2. खून की सफाई (Blood Cleanse)

  3. कीटाणु (Bacteria)

1.सर्दी-जुकाम (Cold & Cough) (Simple Health Tips For Everyone Many miraculous benefits of onion sock)

dry-cough-relief-tips-in-winter-causes-of-dry-cough-dry-cough-natural-remedies_optimized
सूखी खांसी दूर करने के घरेलू नुस्खे

अगर आप सोने से पहले मौजे में प्याज यानी ओनियन डालकर सोयेंगे तो उससे आपको  सर्दी से बहुत जल्दी छुटकारा मिल सकता है।

प्याज  अपने अद्भुत उपचार गुणों के कारण आपको बेहतर महसूस कराने में मदद करेगा। यह जल्द से जल्द आपको कोल्ड यानी सर्दी से छुटकार दिलाएगा l 

प्याज गंध को अवशोषित करने और हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जाना जाता है।

सोने से पहले अपने जुर्राब में प्याज लगाने से प्याज में बैक्टीरिया सोख लिए जाएंगे और आपका खून साफ ​​हो जाएगा।

जैविक प्याज का उपयोग करना महत्वपूर्ण है जिसका रसायनों के साथ इलाज नहीं किया गया है।

2. खून की सफाई (Blood Cleanse)(Simple Health Tips For Everyone Many miraculous benefits of onion sock)

इस ट्रिक के लिए जैविक, बिना छिड़काव वाले प्याज का उपयोग करना आवश्यक है।

यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हानिकारक रसायन इसे आपके रक्त में बना देंगे और यह आप जो हासिल करना चाहते हैं उसके विपरीत है।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लॉरेन फेडर प्याज के औषधीय कार्य की पुष्टि करते हैं।

कहा जाता है कि यह चाल सर्दी, मूत्राशय के संक्रमण, कान के दर्द और दांतों के दर्द सहित अन्य चीजों में मदद करती है।

विशेष रूप से चीन में लंबे समय से दवा में प्याज का उपयोग बहुत लोकप्रिय रहा है। यह निश्चित रूप से एक कोशिश के काबिल है!

इसलिए, एक प्याज को आधा काट लें और सोने से पहले इसे अपने जुर्राब में अपनी एड़ी पर रख लें।

हालाँकि, सुबह के समय अपने पैरों को थोड़ा और रगड़ना एक अच्छा विचार हो सकता है

fatti-adiyo-ko-kaise-thik-kare-how-to-cure-cracked-heels--home-remedies-for-torn-ankles-2_optimized

3. कीटाणु (Bacteria) (Simple Health Tips For Everyone Many miraculous benefits of onion sock)
आपके पैर में जो 7000 नसें है जिनका संपर्क आपके पुरे शरीर से रहता हैl 
इसलिए चिकित्सा विज्ञान(Medical science) ने स्थापित किया है कि अपने एक बार जब आप प्याज को अपने जुर्राब में रख लेंगे,
तो यह आपके पूरे शरीर को साफ कर देगा। यह आपके शरीर से बैक्टीरिया और कीटाणुओं को सोख लेगा,
और क्योंकि आपके पैरों की त्वचा बहुत पतली है, अच्छे बैक्टीरिया और रसायन आपके रक्त में जल्दी अवशोषित हो जाते हैं।
ऐसे में प्याज आपके खून को भी साफ करता है। और वह भी तब जब आप तमाम चिंताओं से मुक्त कुम्भकर्ण की नींद ले रहे हो तब l 

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button