23 फरवरी राशिफल : आज जीवन के कुछ लम्हों को सजोकर रखने का मन करेगा

23 फरवरी 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,मंगलवार

21 मार्च 2022 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, सोमवार

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-February-2021 starsigns-zodiacsigns

23 फरवरी 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,मंगलवार 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज जीवन के कुछ लम्हों को सजोकर रखने का मन करेगा l अगर मन में कोई उलझन हो तो उसे अपने मन से निकाल दे, अगर लगता है की किसी को बताने से हानि होगी तो बीच मैदान में जाए और जोर से चिल्लाकर अपनी उलझन को निकाल दे l सब मंगल होगा l

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

विद्यार्थियों के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है, शिक्षा पर ध्यान दें। संतानों के विषय में आपको चिंता रह सकती है। शेयर-सट्टे में संभलकर चलिएगा। मन में खिन्नता का अनुभव करेंगे। सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं l आज आपके काम आगे बढ़ेगे और आपके सभी निर्णय आज सही साबित होगे l आप में लीडर की क्वालिटी है l इसे जाया न जाने दे l आपकी आगे बढ़कर लोगो को राह दिखाने का जो हुनर है वह आपको अपने लिए व दूसरों के लियें फायदेमंद साबित होंगे l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-February-2021 starsigns-zodiacsigns

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज अपने कामों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है l सभी काम आज पूर्ण होने का दिन है l आज आपके काम आगे बढ़ेगे और आपके सभी निर्णय आज सही साबित होगे l आप में लीडर की क्वालिटी है l इसे जाया न जाने दे l लोग आपके काम की तारीफ करेगें l

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आप की लाइफ और आपकी वाइफ दोनों आपसे नाराज है l कुछ भी करें उन्हें खुश रखें l आपके नए और अनोखे आईडिया से आप अपनी  जिंदगी में बदलाव लायेंगे l आपकी आगे बढ़कर लोगो को राह दिखाने का जो हुनर है वह आपको अपने लिए व दूसरों के लियें फायदेमंद साबित होंगे l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज हर इम्तिहान में कुछ कर गुजरने का दिन है l कमर कस कर तैयारी करें l  परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परिश्रम आवश्यक है l कर्म ही आपकी दिशा तय करेंगे l मेहनत सफलता की कुंजी होती है l योग और भोग दोनों ही जिन्दगी के महत्वपूर्ण अंग है l 

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-February-2021 starsigns-zodiacsigns

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे।पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि असली ख़ुशी वर्तमान का पूरा मज़ा लेने से आती है, न कि भविष्य पर निर्भर रहने से।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-February-2021 starsigns-zodiacsigns

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।आज अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है।आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

शिव भगवान के आशीर्वाद से आज आपका सब भला होगा l घर-परिवार का सहयोग मिलेगा l आपके नक्षत्र आपका पिछले कुछ दिनों से साथ नहीं दे रहे है l आज फिर से आपकी ग्रह दिशा बदलने वाली है l आप के बच्चे आपके लिए खुशीयों की सौगात लेकर आयेंगे l आपका सब मंगल होगा l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-February-2021 starsigns-zodiacsigns

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Niraj Jain: