breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

बड़ी खबर-माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 लोगों की मौत 15 लोग घायल

Jammu Kashmir के कटरा में स्थित माँ वैष्णो देवी के भवन में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ, 12 लोगों की मौत 15 घायल

stampede-at-mata-vaishno-devi-bhawan mata-vaishno-devi-mandir-bhagdad

नयी दिल्ली (समयधारा) : नए साल का पहला दिन देश भर के हिंदू श्रद्धालुओं के लिए दुःख भरी खबर लेकर आया l 

हिंदुआ के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गयी l  

जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई है। घटना लगभग रात 2:45 बजे हुई है।

इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों के घायल होने की खबर है।

राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। 

शुरुआती दौर में मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक तर्क छिड़ गया है, जिसकी वजह से धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई। 

वहीं इस मची भगदड़ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है।

stampede-at-mata-vaishno-devi-bhawan mata-vaishno-devi-mandir-bhagdad

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है।

इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार में जुटा हुआ है।

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

श्राइन बोर्ड ने एक हेल्पलाइन की स्थापना की, जिससे फोन नंबर: 01991234804 और 01991234053 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन हैं: पीसीआर कटरा 01991-232010/9419145182,

पीसीआर रियासी 01991245076/9622856295; डीसी रियासी नियंत्रण कक्ष 01991-245763/9419839557

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button