astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-november-2020 starsigns-zodiacsigns
29 नवंबर 2020 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
परिवार में मान समान बढेगा l सब लोगो जब साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l कुंभ जातकों के लोगों को परिवार के साथ उत्तम समय बिताने का अवसर मिलेगा l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
जातको को आज दिन मिला-जुला है l प्रेम प्रसंग के लिए आज का दिन अति उत्तम है l वाइफ का सबसे ज्यादा ध्यान रखे आपके सफलता की चाबी आपकी पत्नी के हाथो में है l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज दोस्तों या परिवारों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना ले l आज का दिन आपकी यात्रा के लिए शुभ है l जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे है आज उन्हें सफलता मिलेंगी l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-november-2020 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
अगर आज आपको सफल होना है तो अपने बोली में मिठास ले आयें l अपशब्द का उपयोग न करें l कभी- कभी हमारा मन संसार की मोह माया को छोड़ गुरु ज्ञान या तीर्थस्थलों पर जाने का करता है l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
वो कहते है न सबका साथ सबका विकास ठीक यही नियम आज आपको अपनाना है l सभी को साथ लेकर चलने में ही भलाई है l दिन मंगलमय हो l गणेश जी का ध्यान करे l घर से निकलने में खतरा है l घर के द्वार जो आये उन्हें दान करें l खली हाथ न भेजें l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
दोपहर के समय आप को आज निकलना नहीं है l आपके लिए सही समय है ठीक शाम 5 बजे के बाद l सुबह सूर्य को जल चढ़ाए मंगल होगा l सब लोगो जब साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l वृषभ जातकों के लोगों को परिवार के साथ उत्तम समय बिताने का अवसर मिलेगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-november-2020 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
जिन जातकों को पिछले कई बार नुकसान हो चुका है उनके लिए ये कहावत ठीक बैठती है ‘दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है’ l इसलिए बिना सोचे-समझे, गुरु का परामर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l आपका दिन शुभ हो l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
जिंदगी में सब कुछ हम जैसा सोचते है वैसा नहीं होता l व्यापार में उतार-चढाव रहेंगा l अंत में लाभ मिलेगा l आपका व्यवहार ही आपको मान सम्मान दिलाएगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
सिंह जातक आज विदेश यात्रा का योग बनते दिख रहा है l थोडे से परिश्रम से सफलता कदम चूमेंगी l आज आपका दिन मंगलमय होगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-november-2020 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
धर्म ध्यान में मन लगा रहेगा l आज के दिन का पूरा फायदा उठायें l कभी- कभी हमारा मन संसार की मोह माया को छोड़ गुरु ज्ञान या तीर्थस्थलों पर जाने का करता है l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
जातक आज किसी तीर्थस्थान जाने के लिए अग्रसर होंगे l प्रभु या गुरु भक्ति में लीन होने का मन करेगा l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
कहते है बोल ही आपके चरित्र और आपके सफलता का कारण होते है l अगर आज आपको सफल होना है तो अपने बोली में मिठास ले आयें l अपशब्द का उपयोग न करें l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-november-2020 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)