breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधक्रिकेटखेलदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

JKCA : ED का फारूक अब्दुल्ला पर शिकंजा, 11.86 करोड़ की संपत्ति अटैच की

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में  अटैच की गई संपत्तियां जम्मू और श्रीनगर में स्थित हैं...

jkca ED attaches assets worth Rs 11.86 crore to Farooq Abdullah in money laundering case

जम्मू & कश्मीर (समयधारा) : एक तरफ देश में कोरोना का कहर जारी है,

तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला पर नई  मुसीबत टूट पड़ी l  

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्तियों अचैट कर ली है।

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में  अटैच की गई संपत्तियां जम्मू और श्रीनगर में स्थित हैं।

jkca ED attaches assets worth Rs 11.86 crore to Farooq Abdullah in money laundering case

एक अधिकारी ने बताया कि दो अचल संपत्तियां आवासीय हैं, एक व्यावसायिक संपत्ति है,

जबकि तीन अन्य जमीन भी ED द्वारा अटैच किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अटैच की गई संपत्तियों का शुद्ध मूल्य 11.86 करोड़ रुपये है

जबकि बाजार मूल्य करीब 60-70 करोड़ रुपये है। बता दें कि ED 83 वर्षीय अब्दुल्ला से इस मामले में कई बार घंटों तक पूछताछ कर चुकी है।

दरअसल, यह मामला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा JKCA (Jammu and Kashmir Cricket Association) को दिए गए अनुदानों में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।

यह मामला JKCA में 43 करोड़ रुपये के हेरफेर से जुड़ा है। ED अधिकारियों ने पिछले दिनों पूछताछ के दौरान पत्रकारों को बताया था कि

अब्दुल्ला का बयान PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत दर्ज किया जाएगा।

उनसे पहली बार पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में पूछताछ की गई थी।

माना जा रहा है कि ED अब्दुल्ला से JKCA के अध्यक्ष रहते हुए एसोसिएशन में हुई कथित धोखाधड़ी के दौरान उनकी भूमिका और फैसले के बारे में पूछताछ कर रहा है।

jkca ED attaches assets worth Rs 11.86 crore to Farooq Abdullah in money laundering case

ED ने केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI (Central Bureau of Investigation) द्वारा दर्ज केस के आधार पर मामला दर्ज किया है।

CBI ने JKCA के पदाधिकारियों को आरोपी बनाया है जिनमें महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा शामिल हैं।

CBI ने साल 2018 में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा JKCA के पूर्व कोषाध्यक्ष मीर मंजूर गजनफ्फर अली,

पूर्व लेखाकार बशीर अहमद मिसगर और गुलजार अहमद बेग के खिलाफ JKCA के कोष में करीब 43.69 करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी करने को लेकर चार्जसीट दाखिल किया।

यह राशि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए आवंटित की थी।

ये फंड BCCI द्वारा JKCA को दिए गए 112 करोड़ रुपये के अनुदान का हिस्सा था।

तत्कालीन राज्य की पुलिस की एक विशेष टीम ने 2012 में इस मामले की जांच शुरू की।

jkca ED attaches assets worth Rs 11.86 crore to Farooq Abdullah in money laundering case

हालांकि, यह तीन साल में अपनी जांच पूरी करने में विफल रही और 2015 में दो क्रिकेटरों,

माजिद याकूब डार (Majid Yaqoob Dar) और निसार अहमद खान (Nissar Ahmad Khan) ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

इसके बाद 3 सितंबर, 2015 को अदालत ने इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया।

CBI मामले के आधार पर ED ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button