breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights MIvsGT – गुजरात से हार का बदला लिया मुंबई ने, सूर्यकुमार का शतक

आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबलें में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात को 27 रनों से हराया

highlights-57th-match mivsgt mumbai-indians-beat-gujarat-titans-by-27-runs

मुंबई: सूर्यकुमार यादव के पहले आईपीएल शतक के बाद गेंदबाजों के धांसू प्रदर्शन के बूते मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 16वें सीजन के 57वें मैच में 27 रन से मात दी।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर 218/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस रन से चूक गई।

निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले राशिद खान बल्ले से भी अकेले लड़ते रहे।

Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

उन्होंने 32 गेंद में धुआंधार 79 रन बनाकर वानखेड़े स्टेडियम में बैठे फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

अपनी पारी में खान ने कुल 10 छक्के मारे। मुंबई की ओर से युवा पेसर आकाश मधवाल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

highlights-57th-match mivsgt mumbai-indians-beat-gujarat-titans-by-27-runs

इस सीजन खराब शुरुआत के बाद सूर्या ने पिछली छह पारियों में चार बार पचास का आंकड़ा पार किया था।
इस मुकाबले में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। आईपीएल करियर के 134 मैचों में वह जिस मुकाम तक नहीं पहुंच सके थे,
उस पर पहली बार पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने इस लीग में अपना पहला शतक (103*) लगाया।
होमग्राउंड वानखेड़े पर उन्होंने 360 डिग्री वाली बैटिंग करते हुए अपने फैंस को झूमने का मौका दे दिया।
CBSE 12वीं का रिजल्ट आया, 87.33 फीसदी छात्र पास, जल्दी से ऐसे करें चेकhttps://samaydhara.com/education/cbse-class-12-results-declared-87-point-33-percent-students-pass-live-cbse-board-10th-12th-result-2023/

इसके साथ ही मुंबई पहली ऐसी टीम बनी जिसने आईपीएल के एक सीजन में पांच बार 200 या इससे अधिक का स्कोर बनाया।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लिया।

पावरप्ले के पहले छह ओवर्स के बाद मुंबई के खाते में 61 रन थे और ईशान किशन 19 गेंदों में 31 रन जबकि रोहित 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर थे।

छठे ओवर के बाद स्ट्रैटिजिक टाउम-आउट लिया गया।

वापसी के बाद पहली ही गेंद पर राशिद ने एक ही ओवर में पहले रोहित शर्मा और फिर ईशान किशन को आउट किया।

Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला

Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला

सूर्यकुमार सातवें ओवर में क्रीज पर आए। उन्होंने राशिद की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला।

दसवें ओवर के अंत तक टीम के खाते में तीन विकेट पर 96 रन थे जबकि सूर्य 13 बॉल पर 18 रन बनाकर क्रीज पर थे।

अपने 50 रन 32 गेंद पर पूरे करने के बाद तो वह टॉप गियर में चले गए।

पारी के 18वें ओवर में मोहित शर्मा पर 20 रन, 19वें में मोहम्मद शमी पर 17 रन और 20वें ओवर में जोसफ पर 17 रन बने। इनमें से अधिकतर सूर्य के बल्ले से आए।

अपने पहले आईपीएल शतक पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘आप इसे मेरे टी-20 करियर की बेस्ट पारी कह सकते हैं।Highlights DCvsRCB – दिल्ली ने दिखाया दम, बैंगलोर हुआ बेदमhttps://samaydhara.com/ipl/highlights-50th-match-dcvsrcb-delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-7-wickets/

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने पहले बल्लेबाजी की और टीम मीटिंग में बनाई उस रणनीति पर अमल किया,

जिसमें सोचा था कि हम उसी रनगति से स्कोर करेंगे, जैसे 200+ का स्कोर चेज कर रहे हैं।
‘गुजरात के लिए राशिद खान ने चार विकेट लेने के बाद 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली।
उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा,
‘ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे।

highlights-57th-match mivsgt mumbai-indians-beat-gujarat-titans-by-27-runs

Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे। हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे।
हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिए, लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया।
Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीतhttps://samaydhara.com/ipl/highlights-match30-gtvslsg-gujarat-titans-beat-lucknow-super-giants-by-7-runs-indian-premier-league-2023/

Highlights DCvsGT – रोमांचक मैच में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से दी मात

highlights-57th-match mivsgt mumbai-indians-beat-gujarat-titans-by-27-runs

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button