astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 2nd-october-2021 starsigns-zodiacsigns
2 अक्टूबर 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज अचानक किस्मत आप पर मेहरबान होगी l आपके लिए जो द्वार बंद हो चूके थे वो अचानक खुल जायेंगे l अपनी सभी तकलीफों से आप आज निजात पा जायेंगे l याद रखियें सब्र का फल मीठा होता है l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
कुछ लोगों के जीवन में समय कठिन चल रहा है l सामने आने वाली मुसीबतों का डट कर सामना करें l जातकों की समस्याओं का निवारण जल्द होगा l सब्र बनायें रखे l आपके दोस्तों व परिवार जनों का सहयोग मिलेगा l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज का दिन बेहद ही जटिल समस्यों से ग्रसित रहेगा l आपके दुश्मन आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे l दोस्तों और परिवार वालों का आप पर विश्वास कम होगा l आज जा कर हनुमान मंदिर और शनि देव के मंदिर या मूर्ति पर तेल अर्पण करें l आपका मंगल होगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 2nd-october-2021 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज रोमांस- घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 2nd-october-2021 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आज रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 2nd-october-2021 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है। अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज आपको सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 2nd-october-2021 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)