breaking_newsHome sliderटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स

ब्रेकिंग न्यूज़ : अब हार्ट अटैक का इलाज महज 4000 रुपये में

मुंबई, 16 मार्च :  बीएआरसी (BARC) जो अणु बम व परमाणु बम बनाने में माहिर मुंबई की भाभा अणुसंसाधन केंद्र ने हार्ट के मरीजो के लिए एक बेहद उपयोगी ECG डिवाइस बनायी है l इस मशीन की कीमत सिर्फ 4000 रुपये है और इसकी सबसे बड़ी खाशियत है की यह सिर्फ क्रेडिट कार्ड जितनी छोटी है l कई और खूबियों से लेस इस मशीन की कीमत के वजह से यह भारत के दुरदुराज इलाकों में गावों के लिए बहुत ही उपयोगी है इस मशीन को आप एक बार चार्ज करने पर 300 लोंगों की ECG निकाल सकते है l

भारत में करीब-करीब 20 लाख लोग हार्ट अटैक की वजह से मर जाते है l क्योंकि उनकी सही समय पर जांच नहीं होती पर इस मशीन के आविष्कार से बहुत सारे हार्ट के मरीजों की जान बच जायेंगी l ECG मशीन के बारे में बीएआरसी (BARC) ने काफी रोचक व महत्वपूर्ण  जानकारी दी l इस मशीन को सीधे मोबाइल से हम किसी भी डॉक्टर को भेज कर तुरुन्त संपर्क कर सकते है व हार्ट के लिए महत्वपूर्ण जानकारिया ले सकते है l बीएआरसी (BARC) यु तो अणु बम बनाने के लिये प्रसिद्ध है पर समय-समय पर जीवन उपयोंगी वस्तुओं का अविष्कार भी किया जाता है l 

(इनपुट एजेंसी से )

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button