breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंहेल्थ
Trending

Corona Updates : अकेले कार में मास्क जरुरी , मुंबई में 30अप्रैल तक बीच बंद

ऑटो में ड्राइवर के अलावा सिर्फ 2 लोग, टैक्सी में ड्राइवर के अलावा 50% सीटिंग क्षमता होगी, बसों में केवल सीटिंग क्षमता तक लोगों को प्रवेश किया है। सोमवार से शुक्रवार निजी गाड़ियों को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक इजाजत होगी.

india corona updates Alone in the car Mask required night curfew in punjab mumbai beaches closed

मुंबई (समयधारा) : देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है l

कोर्ट ने अपने एक नए आदेश में कहा है कि अगर आप अकेले कार में है तो भी आपको मास्क पहनना होगा l

दिल्ली में अगर मास्क नहीं पहना तो 2000 रुपये जुर्माना l   दूसरी तरफ पंजाब ने भी नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है l 

अब पंजाब सरकार ने भी 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। पंजाब सरकार ने राज्य में राजनीतिक सभाओं पर भी पाबंदी लगा दी है। 

मोईनअली अगर क्रिकेटर नहीं होतें तो ISIS का हिस्सा होतें, तसलीमा नसरीन के बयान से छिड़ा विवाद

वही महाराष्ट्र में कोरोना का असर गहराता जा रहा है l india corona updates Alone in the car Mask required night curfew in punjab mumbai beaches closed

कोरोना के दूसरें वेरियंट ने मुसीबतें और बड़ा दी है l  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसका असर काफी ज्यादा देखा गया है l

अकेले मुंबई में 10000 से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किये गए l  महाराष्ट्र में देश भर के  कोरोना के नए केस 50 प्रतिशत से भी ज्यादा पायें गए है l

इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने कई सारे प्रतिबंधों के अलावा नाईट कर्फ्यू भी लगाया है l

बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1,15,000 से ज्यादा नए केस

india corona updates Alone in the car Mask required night curfew in punjab mumbai beaches closed

वही महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने वैक्सीन की कमी का  बड़ा आरोप लगाया है l

महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बुधवार को कहा कि राज्य में

,कई Covid-19 वैक्सीनेशन सेंटर में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक नहीं है और लोगों को दवा की कमी के कारण वापस भेजा जा रहा है।

टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से 20 से 40 साल की उम्र के लोगों को प्राथमिकता पर वैक्सीन लगाने की भी मांग की है।

देश में बढ़ते एक्टिव केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से ही हैं।

राज्य में स्वास्थ्य सेवा की क्षमता पर मंत्री ने कहा, “हम पुणे, मुंबई, नासिक और राज्य के दूसरे हिस्सों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।”

राज्य में Covid-19 वैक्सीन स्टॉक के बारे में बताते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 14 लाख वैक्सीन की खुराक हैं,

जो तीन दिनों में इस्तेमाल कर ली जाएंगी। india corona updates Alone in the car Mask required night curfew in punjab mumbai beaches closed

ये बताते हुए कि सरकार ने केंद्र से हर हफ्ते 40 लाख अतिरिक्त खुराक की मांगी की है, उन्होंने साफ किया कि केंद्र हमें वैक्सीन दे रहा है,

डिलीवरी की स्पीड धीमी है। ANI ने टोपी के हवाले से कहा, “मैं ये नहीं कह रहा हूं कि केंद्र हमें वैक्सीन नहीं दे रहा है, लेकिन टीकों की डिलीवरी की स्पीड धीमी है।”

मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 30 अप्रैल तक Beaches पर जाना प्रतिबंधित होगा।

लॉकडाउन के दौरान Essential Services जारी रहेंगी। आंशिक लॉकडाउन के दौरान Wine Shop बंद रहेंगे।

ऑटो में ड्राइवर के अलावा 2 लोगों को बैठने की इजाजत होगी। टैक्सी में ड्राइवर के अलावा 50% सीटिंग क्षमता होगी।

बसों में केवल सीटिंग क्षमता तक लोगों को प्रवेश किया है। सोमवार से शुक्रवार निजी गाड़ियों को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक इजाजत होगी।

इससे पहले,

CORONA UPDATES : अभी तक के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा नए covid 19 केसों से देशभर में हाहाकारl 

बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1,15,000 से ज्यादा नए केसl 

इस समय देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस के कारण सख्ती से कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों का पालन हो रहा है l

corona ne tode sare record ek din me 115736 record naye case

वही राजधानी दिल्ली में भी नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है l

Delhi Metro : तो आप नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानियें कोरोना में मेट्रो के नए नियम

दिल्ली-चंडीगढ़ सहित गुजरात  व देश  के कई शहरों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है l इन सबके बावजूद कोरोना काबू में नहीं आ रहा है l 

कोरोना कहर : दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू , जानियें हर डिटेल्स

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 31,13,354 (55,469)  व  मौतें – 56,330 (297)
  2. केरल – 11,41,092 (3,502)  व  मौतें – 4,694 (14)
  3. कर्नाटका – 10,26,584 (6,150)  व  मौतें – 12,696 (39)
  4. आंध्रप्रदेश – 9,10,943 (1,941)  व  मौतें – 7,251 (07)
  5. तमिलनाडू – 9,07,124 (3,645)  व  मौतें – 12,804 (15)
  6. दिल्ली – 6,85,062 (5,100)  व मौतें – 11,113 (12) 
  7. उत्तरप्रदेश – 6,39,928 (5,895)  व  मौतें – 8,924 (30)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,97,634 (2,058)  व  मौतें – 10,355 (07)
  9. छतीसगढ़ – 3,86,269 (9,921)  व  मौतें – 4,416 (53)
  10. राजस्थान – 3,43,990 (2,236)  व  मौतें – 2,854 (13) 

देश भर में अब तक कोरोना के 1,28,01,785 मामलें आ गए है l

देश में कोरोना से अब तक कुल 1,17,92,135 मरीज ठीक हुए हैं l

corona ne tode sare record ek din me 115736 record naye case

वहीं कुल एक्टिव केस 8,43,473 हैं l  कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,66,177 लोगों की  जानें ले ली हैंl 

आज 07 अप्रैल 2021(पिछले 24 घंटे में) को देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किये गए l

जो एक दिन का रिकॉर्ड स्तर था l

कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख पार गए मामलें

पिछले दिनों 05 अप्रैल 2021(पिछले 24 घंटे में) को देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किये गए l जो एक दिन का पिछला रिकॉर्ड स्तर था l

उससे पहले, देश में सबसे ज़्यादा नए कोरोनावायरस केस 17 सितंबर, 2020 की सुबह (पिछले 24 घंटे में) सामने आए थे, जब कुल 97,894 मामले दर्ज किए गए थे l

फिल्म अभिनेता गोविंदा, अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित,सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा-जल्द आऊंगा

महाराष्ट्र में आज भी record 57,000 से ज्यादा नए केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l 

corona ne tode sare record ek din me 115736 record naye case

महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब  होते जा रहे हैl

सचिन तेंदुलकर हुए कोरोनावायरस से संक्रमित,अस्पताल में है भर्ती

महाराष्ट्र :

कोरोनवायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा त्रस्त महाराष्ट्र है।

new coronavirus cases in india cross one lakh for the first time 103558

इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एलान किए है,

जिनमें महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाएं जाने का निर्णय लिया गया(Maharashtra mein weekend lockdown-night-curfew)है।

corona ne tode sare record ek din me 115736 record naye case

महाराष्ट्र(Maharashtra)में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने कई कड़े नियम बनाएं है,जिन्हें सोमवार शाम 8बजे से लागू किया (Jane kya khula-kya band)जाएगा।

कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखते हुए राज्य सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है

1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ आम आदमी को लगेगा मोदी झटका/करंट..!

दिल्ली (corona ne tode sare record ek din me 115736 record naye case )

आखिरकार दिल्ली में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर दिखने लगा l

ज्यादा नए केस आने के कारण दिल्ली सरकार ने  नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है l

यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

दिल्ली में लगातार बढ़ते केस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर पहले से विचार कर रही थी।

न्यूज़ एजेंसी PTI ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से पहले बताया था,

“दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर सकती है। इसकी टाइमिंग रात 10 बजे सुबह 5 बजे के बीच हो सकती है।”

दिल्ली सरकार ने वैक्सिनेशन बढ़ाने के लिए अस्पतालों में 24 घंटे एक तिहाई टीका सेंटर को खुले रहने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,100 नए मामले सामने आए हैं। वही 17 लोगों की मौत भी हुई है l  

इस तरह से दिल्ली में आज तक कोरोना के केस 6,85,062 केस दर्ज हो गए है l इनमे से एक्टिव केस 17,332 है l 

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर से 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं।

 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button