breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटराजनीति
Trending

दूसरें राहत पैकेज को लेकर मोदी की हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई अहम मंत्रियों के साथ मुलाकात, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन सहित कई महत्वपूर्ण मंत्री अधिकारी शामिल

Modi’s high-level-meeting regarding 2nd-relief-package

नई दिल्ली,(समयधारा) : देश में इस समय कोरोना को लेकर काफी चिंताजनक हालात है l 

भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गयी है l

पहले राहत पैकेज के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर अब दूसरें राहत पैकेज का इंतजार देशवासी कर रहे है l

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई अहम मंत्रियों के साथ मुलाकात की,

जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और आर्थिक मामलों से संबंधित मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों का उद्देश्य कोरोना की मार से जूझ रहे देश की इकोनॉमी को उबारने,

और कोरोना से निपटने के लिए आनेवाले दूसरे राहत पैकेज पर चर्चा करना था।

कोरोना राहत पैकेज : 5 किलो गेहूं-चावल 1 किलो दाल(3 महीने) 1 लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज, 50 लाख का बिमा 

Modi’s high-level-meeting regarding 2nd-relief-package

पीएम मोदी ने आज गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात के बाद,

दूसरे मंत्रालयों जैसे एमएसएमई मंत्रालय से संबंधित पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

कोरोना के लिए नया 2 लाख करोड़ प्लस का राहत पैकेज तैयार..! जल्द होगी घोषणा 

वित्त मंत्रालय आज भारतीय इकोनॉमी में जान डालने के अपने प्रयासों और कोशिशों पर पीएम को अपना प्रजेनटेंशन भी देगा।

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को मासिक जीएसटी (GST) वसूली आकंड़े पेश ना करते हुए आगे की तिथि के लिए टाल दिये थे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सिविल एविएशन, लेबर और पावर मंत्रालय के साथ भी बैठक की थी।

इसके अलावा दूसरे राहत पैकेज की तैयारी में ही पीएम मोदी ने गुरुवार को कॉमर्स और एमएसएमई मंत्रालय के साथ भी बैठक की थी

जिसमें देश में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशों को आकर्षित करने और छोटे और लघु उद्योंगों को प्रोत्साहित करने के उपायों पर चर्चा की गई थी।

इन बैठकों के दौरान होम मिनिस्टर और फाइनेंस मिनिस्टर भी उपस्थित थे।

कोरोना राहत पैकेज : अमेरिका ने दी 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता 

बता दें कि इसके पहले सरकार ने मार्च में 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया था।

सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही इकोनॉमी और इंडिया इंक को राहत देने के लिए दूसरे पैकेज का एलान कर सकती है।

Modi’s high-level-meeting regarding 2nd-relief-package

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button