breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

Google आपके पुराने Android स्मार्टफोन को सेफ बनाने के लिए कर रहा ये काम

गूगल(Google)एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जोकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन(Android Smartphone) यूजर्स को अनयूज्ड (unused) Apps से सेफ रखने में हेल्प करेगा।

Google-to-be-plan-to-safe-your-old-android-smartphone-with-Google-Play-Protect-update

आपके स्मार्टफोन में बहुत से एप्स डाउनलोड है,जिनमें से कई एप्स(Apps)तो आपने एक बार के बाद दोबारा लंबे समय तक शायद इस्तेमाल भी नहीं किए होंगे।लेकिन इनको दी गई परमिशन आपकी सुरक्षा में हमेशा सेंध लगाती रहती है।

इसलिए अब आपके पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद गूगल(google)ने ले ली (Google-to-be-plan-to-safe-your-old-android-smartphone-with-Google-Play-Protect-update)है।

जानना चाहते है कैसे? तो चलिए बताते है।

दरअसल,गूगल(Google)एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जोकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन(Android Smartphone) यूजर्स को अनयूज्ड (unused) Apps से सेफ रखने में हेल्प करेगा।

आपको बता दें कि क्रोम अनबॉक्स्ड की एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि आगामी Google Play Protect अपडेट उन एप्स(Apps) के लिए परमिशन को हटा देगा जिनका आपने बीते लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है।

आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup

हालांकि यह सुविधा पहले से ही एंड्रॉयड11(Android 11) और इससे ऊपर के वर्जन में उपलब्ध है,लेकिन अब Google Play Protect के आने वाले अपडेट के साथ पुराने Android Mobile फोन को भी यह सुविधा मिल जाएगी।

Google-to-be-plan-to-safe-your-old-android-smartphone-with-Google-Play-Protect-update

दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता

 

किसे कहते है App Permissions ?

कोई भी एप आपके स्मार्टफोन में तब तक ठीक तरह से काम नहीं कर सकता जब तक आप उसे परमिशन न दें।

मोबाइल एप्स आपके फोन में कोई भी काम करने के लिए कुछ संवेदनशील जानकारियां एक्सेस करने की परमिशन मांगते है।

इनमें  ज्यादातर परमिशन कॉन्टैक्ट, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैमरा और लोकेशन से संबंधित होती हैं।

हम सभी के Smartphones में कुछ Mobile Apps ऐसे भी होते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं होता, लेकिन फिर भी वह एप्स संवेदनशील जानकारी को एक्सेस करते रहते हैं क्योंकि आपने परमिशन दी हुई है।

आपको बता दें कि अभी Google आपको सेटिंग > एप्स एंड नोटिफिकेशन में जाकर चुनिंदा एप्स की परमिशन चेंज करने की अनुमति देता है।

Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले करीब 25 फीसदी एप्स केवल एक बार ही इस्तेमाल किए जाते हैं।

इसका अर्थ यह हुआ है कि हमारे स्मार्टफोन में ऐसे कई एप हैं, जो हमारी संवेदनशील जानकारी को हमेशा एक्सेस करते हैं और लंबे समय में यह सिक्योरिटी रिस्क भी हो सकता है।

अब Google Play Protect Update आने के बाद कंपनी इस प्रकार के एप्स को आपकी निजी जानकारी से दूर रखने में हेल्प(Google-to-be-plan-to-safe-your-old-android-smartphone-with-Google-Play-Protect-update) करेगा।

 

Google Doodle:गूगल ने शानदार डूडल के साथ सुभद्रा कुमारी चौहान को किया याद

 

 

जानिये क्या है Google Play Protect?

गूगल प्ले प्रोटेक्ट एक ऐसा फीचर है जोकि आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन को वायरस वाले एप्स से बचाने में मदद करता है।

जब भी आप एप को डाउनलोड करते है तो डाउनलोड करने के बाद गूगल प्ले प्रोटेक्ट पहले एप की स्कैनिंग करता है, ताकि इस्तेमाल से पहले आपको इस बात की जानकारी हो कि एप सेफ है या नहीं।

 

 

Google-to-be-plan-to-safe-your-old-android-smartphone-with-Google-Play-Protect-update

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button