12 से 18 अप्रैल 2020 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 अप्रैल 2020 : कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal,12 से 18 अप्रैल 2020 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

12 से 18 अप्रैल 2020 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

इस सप्ताह अपने मकान और जमीन संबंधी काम  घर बैठे ही पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलें टलेंगे पर फैसला आपके पक्ष में ही होना तय है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी। आपको समय पर साथ वालों की मदद मिलती जाएगी।संयम को इस सप्ताह  का मंत्र बनाने की गणेशजी सलाह देते हैं क्योंकि स्वभाव की उग्रता किसी के साथ मनमुटाव करा सकती है। हितशत्रु विघ्न उपस्थित कर सकते हैं। सचेत रहें। नए कार्य की शुरुआत स्थगित रखें। जब समय अच्छा न चल रहा हो तो अपने आप पर भी भरोसा न करें आप के लिए शांत रहना ही ठीक होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 15,16

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

कहीं छोटी-मोटी यात्रा का योग इस सप्ताह बन रहा था। पर कोरोना के वजह से सब ख़राब हो जाएगा l कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं। पूरी योजना की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति पर हो सकती है। धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे। नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से आपका उत्साह दुगुना होगा। वेतन वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिले तो कोई आश्चर्य नहीं है। माता तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अधिक निकटता रहेगी। आपके सबसे बेहतरीन सप्ताहों में से एक यह सप्ताह हो सकता है l कहते है की अगर कुछ पाना है तो कुछ खोना पढता है पर आप पर इस सप्ताह यह कहावत बिलकुल उल्टी बैठेंगीl आप सबकुछ पायेंगे वो भी बिना खोएं l बस ध्यान से काम करने की जरुरत है l 

यह सप्ताह आपके लिए 65 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 12,13

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

अपनी सोच और विचार में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है। आपको धन लाभ और फायदा हो सकता है। पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने निवेश पर ध्यान दें।गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह  आपकी आय और व्यापार में वृद्धि होने का योग हैं। व्यापार में नए लाभदायक संपर्क होंगे। ऐसे समय में मन का ढीलापन आपको लाभ से वंचित न कर दे, इसका ध्यान रखना पड़ेगा। कहते है सफलता सर चढ़कर बोलती है l पर सफलता को अपने ऊपर हावी न होने दे l आपका कल्याण होगा l

यह सप्ताह आपके लिए 61 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 14,16,

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

 इस सपताह आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी।  रविवार का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सर्दी, कफ, बुखार आ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धर्म का काम करने में धन खर्च होने की स्थिति होगी। जब-जब आपने चद्दर से बहार पैर निकालने की कोशिश की आप असफल हुए l पर इस सप्ताह योजनाबद्ध तरीके से किये कार्यों में सफलता मिलेंगी l अपने लक्ष्य को पाने की लिए एकाग्र होकर ध्यान देने की जरुरत होती है l  

ह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 13,15

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

सप्ताह में अपने घर-परिवार की परेशानियों पर ध्यान देना होगा। परिवार के लोग मनोरंजन का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन सप्ताह था, पर कोरोना ने सब गड़बड़ कर दी । गणेशजी आपको स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान रखने की चेतावनी देते हैं। बीमारी के कारण हॉस्पिटल में खर्च करना पड़ सकता है। क्रोध और वाणी को वश में रखें, अच्छा लाभ मिलेगा। कहते है जिसने पांच इन्द्रियों को वश में कर लिया वो भगवान बन गया l हम भगवान तो नहीं बन सकते पर अपने क्रोध को वश में करके हम जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते है l एक चुप व्यक्ति सौ बोलने वालों का मुहं बंद कर सकता है l बाकी तो आप खुद समझदार है l 

यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 17,18

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

इस पूरे सप्ताह अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। आपके दोस्त आपके लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होंगे l अपनी जिंदगी को किसी के हवाले यु ही न करें l बहुत कुछ बाकी है आपकी जिंदगी में l आप हमेशा से जिद्दी रहे है अब बदलने का वक्त है l 

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 16,17

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आप बहुत से काम अपेक्षाकृत कम समय में पूरे कर सकते हैं। पैसों की स्थिति भी मजबूत रहेगी। निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। इस सप्ताह आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की गणेशजी सलाह देते हैं। ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं।  जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा। यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा। इस सप्ताह अपने आप पर क=कंट्रोल करें l आपकी जीवन में क्या महत्वपूर्ण है उसपर ध्यान दे l बेकार की बातों में न पड़े l आपकी इस सप्ताह की दिनचर्या पर विशेष ध्यान दे l आपका मंगल होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 14,15

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

यह  सप्ताह आपके जरूरी कामकाज पूरे होने का कारण बनेगा। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। सोचे हुए कुछ काम पूरे हो सकते हैं। व्हीकल खरीदने का मूड बना सकते हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी इस सप्ताह यह साबित कर सकता है।गणेशजी कहते हैं कि मन की द्विधाएँ आप में निर्णयशक्ति का अभाव पैदा करेंगी। परिणाम स्वरूप उलझन का अनुभव होगा। तबीयत थोड़ी नरम-गरम रहेगी। वाणी पर संयम नहीं होगा और वादविवाद में पड़ने से स्वजनों के साथ मनमुटाव होगा। आपके घर परिवार से तो आपको शांति मिलेगी l पर वाणी पर कंट्रोल खोने से आपका समय और काम पर असर हो सकता है l   

यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 15,16

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

किसी खास काम के लिए कुछ लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी भूमिका प्रबंधन से जुड़ी हुई है, तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा हो सकता है। पुरानी बातें और यादों में आप समय बीता सकते हैं।गणेशजी कहते हैं कि सामाजिक कार्यों से आपको लाभ होगा। मित्रों और संबंधियों के साथ हुई भेंट आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगी। विवाहोत्सुकों को इस सप्ताह कम प्रयास से ही सफलता मिल सकती है। आपकी लाइफ से जुडी कोई महत्वपूर्ण बात आपको इस सप्ताह पता चलेगी l इसी बात पर आपका भविष्य टिका है l विशेष ध्यान दे l आपका कल्याण हो l 

यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 12,13

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

यह सप्ताह आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी सप्ताह  की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। गणेशजी कहते हैं कि  आप पर इस सप्ताह शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा। परिजनों के साथ मनमुटाव के प्रसंग हो सकते हैं। स्वभाव में उग्रता और आवेश होने के कारण किसी से विवाद न हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा। किसी भी विवाद से निपटने का सही तरीका है l शांत और सयंम यह हर विवाद का हल कर देता है l आपकी इसी खूबी की वजह से आज तक आप सफल होते आयें है l आपका यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा l

यह सप्ताह आपके लिए  66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 13,15

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

सप्ताह के आखिरी चार दिनों में  घर-परिवार और जीवनसाथी से संबंध पहले से अच्छे हो जाएंगे। रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं। तनाव पूर्ण मौके पर संतुलन रखने में आप सफल हो जाएंगे । सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें।गुरूवार का दिन आपको हरेक मामले में अनुकूलता का अनुभव देगा। घर में सुख-शांति रहेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सुखप्रद घटनाएं होंगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस सप्ताह अपने व्यय पर ध्यान दे l इससे आपके जीवन में सफलता मिलेंगी l कुल मिलाकर यह सप्ताह भी आपके लिए अच्छा होगा l गुरु का सम्मान करें आपका भला होगा l

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 17,18

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

इस सप्ताह  अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। इस सप्ताह परिवार से संबंध मधुर रहेंगे l आपके लिए यह सप्ताह भी ठीक है। इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। संतान से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। रोमांस के लिए अच्छा दिन रविवार का है। आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा। भाई-बहनों के साथ अधिक मेल-जोल रहेगा। नए काम की शुरुआत सोमवार के दिन कर सकते हैं। सगे-संबंधियों तथा मित्रों का आपके यहां आगमन होने से आनंद अनुभव करेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शुभ है l आपका मंगल हो l 

यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 16,17 

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-april-2020 SaptahikRashifal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।(इनपुट सोशल मीडिया से)

Niraj Jain: