12 से 18 मार्च साप्ताहिक राशिफल – जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

Weekly Horoscope 12th to 18th March 2023 - आप बहुत से काम अपेक्षाकृत कम समय में पूरे कर सकते हैं, पैसों की स्थिति भी मजबूत रहेगी, निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं.

30 जून से 6 जुलाई 2024 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

12 से 18 मार्च 2023 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

सप्ताह मध्यम फलदायी होगा। अधिक परिश्रम वाले कार्य अभी टालिएगा। आकस्मिक धनलाभ के योग हैं। अधिक खर्च न हो इसका ध्यान रखिए। अनैतिक कामवृत्ति पर संयम रखिएगा।आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे।इस सप्ताह आप दूसरे सप्ताह की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें। आपकी कीर्ति संभव है l बस उसपर ध्यान देने की जरुरत है l समस्या और समाधान हमेशा साथ आते है l आज आपके हाथ सुनहरा मौक़ा आया है इसे गवाए नहीं l बुधवार को दोपहर बाद समय काफी अच्छा है l

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 15,16

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

इस सप्ताह भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी यह सप्ताह आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे।इस सप्ताह आप दूसरे सप्ताह की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें। पारिवारिक विवादों के कारण इस  सप्ताह आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

यह सप्ताह आपके लिए 65 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 12,13

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आप बहुत से काम अपेक्षाकृत कम समय में पूरे कर सकते हैं। पैसों की स्थिति भी मजबूत रहेगी। निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। इस सप्ताह आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की गणेशजी सलाह देते हैं। ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं।  जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा। यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा। इस सप्ताह अपने आप पर क=कंट्रोल करें l आपकी जीवन में क्या महत्वपूर्ण है उसपर ध्यान दे l बेकार की बातों में न पड़े l आपकी इस सप्ताह की दिनचर्या पर विशेष ध्यान दे l आपका मंगल होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 61 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 14,16,

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

इस सप्ताह आप  किसी नए काम की शुरुआत न करें तो ही बेहतर होगा। संतान संबंधी कार्यों के पीछे व्यय करना पड़ेगा। पाचन क्रिया से संबंधित कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता भी सताएगी। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर यह सप्ताह  को बेहतरीन बनाएंगे। इस सप्ताह ज़रा संभल कर कदम  बढायें l लोग आपके हर कदम पर उंगली  उठाने को तैयार रहेंगे l

ह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 13,15

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

किसी खास काम के लिए कुछ लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी भूमिका प्रबंधन से जुड़ी हुई है, तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा हो सकता है। पुरानी बातें और यादों में आप समय बीता सकते हैं।गणेशजी कहते हैं कि सामाजिक कार्यों से आपको लाभ होगा। मित्रों और संबंधियों के साथ हुई भेंट आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगी। विवाहोत्सुकों को इस सप्ताह कम प्रयास से ही सफलता मिल सकती है। आपकी लाइफ से जुडी कोई महत्वपूर्ण बात आपको इस सप्ताह पता चलेगी l इसी बात पर आपका भविष्य टिका है l विशेष ध्यान दे l आपका कल्याण हो l 

यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 17,18

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आपका  यह सप्ताह कुछ 50 प्रतिशत शुभफलदायी है। आरोग्य की दृष्टि से इस  सप्ताह  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। भाई-बंधुओं के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। उनसे लाभ भी होगा। किसी अच्छे स्थान पर घूमने जा सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। इस सप्ताह ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी।घर परिवार के आंतरिक कलह को बाहर न ले जाएँ l घर का झगड़ा या वाद विवाद जल्द से जल्द सुलझा ले l आप अपने आप पर पूरा भरोसा रखें सब मंगल होगा l

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 16,17

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

कहीं छोटी-मोटी यात्रा का योग इस सप्ताह बन रहा था। पर कोरोना के वजह से सब ख़राब हो जाएगा l कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं। पूरी योजना की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति पर हो सकती है। धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे। नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से आपका उत्साह दुगुना होगा। वेतन वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिले तो कोई आश्चर्य नहीं है। माता तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अधिक निकटता रहेगी। आपके सबसे बेहतरीन सप्ताहों में से एक यह सप्ताह हो सकता है l कहते है की अगर कुछ पाना है तो कुछ खोना पढता है पर आप पर इस सप्ताह यह कहावत बिलकुल उल्टी बैठेंगीl आप सबकुछ पायेंगे वो भी बिना खोएं l बस ध्यान से काम करने की जरुरत है l 

यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 14,15

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

अपनी सोच और विचार में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है। आपको धन लाभ और फायदा हो सकता है। पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने निवेश पर ध्यान दें।गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह  आपकी आय और व्यापार में वृद्धि होने का योग हैं। व्यापार में नए लाभदायक संपर्क होंगे। ऐसे समय में मन का ढीलापन आपको लाभ से वंचित न कर दे, इसका ध्यान रखना पड़ेगा। कहते है सफलता सर चढ़कर बोलती है l पर सफलता को अपने ऊपर हावी न होने दे l आपका कल्याण होगा l

यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 15,16

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। इस सप्ताह कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा।  काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की सप्ताह अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 12,13

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

सप्ताह में अपने घर-परिवार की परेशानियों पर ध्यान देना होगा। परिवार के लोग मनोरंजन का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन सप्ताह था, पर कोरोना ने सब गड़बड़ कर दी । गणेशजी आपको स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान रखने की चेतावनी देते हैं। बीमारी के कारण हॉस्पिटल में खर्च करना पड़ सकता है। क्रोध और वाणी को वश में रखें, अच्छा लाभ मिलेगा। कहते है जिसने पांच इन्द्रियों को वश में कर लिया वो भगवान बन गया l हम भगवान तो नहीं बन सकते पर अपने क्रोध को वश में करके हम जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते है l एक चुप व्यक्ति सौ बोलने वालों का मुहं बंद कर सकता है l बाकी तो आप खुद समझदार है l 

यह सप्ताह आपके लिए  66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 13,15

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

इस पूरे सप्ताह अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। आपके दोस्त आपके लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होंगे l अपनी जिंदगी को किसी के हवाले यु ही न करें l बहुत कुछ बाकी है आपकी जिंदगी में l आप हमेशा से जिद्दी रहे है अब बदलने का वक्त है l 

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 17,18

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आप बहुत से काम अपेक्षाकृत कम समय में पूरे कर सकते हैं। पैसों की स्थिति भी मजबूत रहेगी। निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। इस सप्ताह आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की गणेशजी सलाह देते हैं। ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं।  जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा। यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा। इस सप्ताह अपने आप पर क=कंट्रोल करें l आपकी जीवन में क्या महत्वपूर्ण है उसपर ध्यान दे l बेकार की बातों में न पड़े l आपकी इस सप्ताह की दिनचर्या पर विशेष ध्यान दे l आपका मंगल होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 16,17 

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 12th-to-18th-March-2023 SaptahikRashifal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Niraj Jain: