16 से 22 सितम्बर साप्ताहिक राशिफल – जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

Weekly Horoscope 16th to 22nd September 2023 - इस सप्ताह में आप शारीरिक कष्ट और मानसिक चिंताओं से आप परेशान रहेंगे।

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 अक्टूबर 2023 : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

16 से 22 सितम्बर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

इस सप्ताह में आप शारीरिक कष्ट और मानसिक चिंताओं से आप परेशान रहेंगे। आमोद-प्रमोद के पीछे विशेष खर्च होने की संभावना है। स्वजनों के साथ कलह होने का प्रसंग बन सकता है।हालात पर क़ाबू पाने के लिए अपने ऊपर नियंत्रण रखें। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। इस सप्ताह ऐसा होना मुमकिन है। ऑफिस और आप के घर का वातावरण विपरीत होगा l जहा कार्यक्षेत्र में आपकी काम की भूरी-भूरी प्रसंशा होगी वही घर में असंतोष आपको पूरे सप्ताह परेशान करेगा l कुल मिलाकर अगर घर के वातावरण को छोड़ दे तो आप के लियें यह सप्ताह काफी अच्छा है l 

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 19,21

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

यह सप्ताह  गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए सुखदायक रहेगा। आर्थिक लाभ तथा प्रवास के योग बनते दिख रहे हैं। विचारों में उग्रता और अधिकार की भावना बढे़गी। आपके कार्य की प्रशंसा भी हो सकती है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपकी जिंदगी में बदलाव लेकर आएगा l अपने आप को बदलाव के लिए तैयार रखें l  

यह सप्ताह आपके लिए 69 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 16,18

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आपका  यह सप्ताह कुछ 50 प्रतिशत शुभफलदायी है। आरोग्य की दृष्टि से इस  सप्ताह  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। भाई-बंधुओं के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। उनसे लाभ भी होगा। किसी अच्छे स्थान पर घूमने जा सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। इस सप्ताह ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी।घर परिवार के आंतरिक कलह को बाहर न ले जाएँ l घर का झगड़ा या वाद विवाद जल्द से जल्द सुलझा ले l आप अपने आप पर पूरा भरोसा रखें सब मंगल होगा l

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 18,20

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

इस सप्ताह आप  किसी नए काम की शुरुआत न करें तो ही बेहतर होगा। संतान संबंधी कार्यों के पीछे व्यय करना पड़ेगा। पाचन क्रिया से संबंधित कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता भी सताएगी। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर यह सप्ताह  को बेहतरीन बनाएंगे। इस सप्ताह ज़रा संभल कर कदम  बढायें l लोग आपके हर कदम पर उंगली  उठाने को तैयार रहेंगे l

ह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 17,19

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

इस सप्ताह आंतरिक सुरक्षा पर ध्यान रहेगा l  आर्थिक विषयों पर विशेष योजना बना सकेंगे। आभूषण, आमोद-प्रमोद के साधन एवं मनोरंजन के पीछे धन का खर्च होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। यह सप्ताह  आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।सप्ताह के अंत में सब  अच्छा होगा l मंगलवार के अलावा शुक्रवार और शनिवार भी आपके लिए बेहतर है l 

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 19,21

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

यह सप्ताह आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l पारिवारिक कलह को मिटाने का सबसे अच्छा उपाय है l संतोषी माता की शुक्रवार को पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l इसके विपरीत आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l जिन जातकों का व्यवसाय है उनमे बढ़ोतरी होगी और जिन जातको की नौकरी है उनकी पदोन्नति होगी l कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला होंगा l यह सप्ताह ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं।

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 20,22

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में  थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं  पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक होगा l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा।

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 19,21

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत वृषभ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l इस सप्ताह आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। यह सप्ताह  आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। हालात पर क़ाबू पाने के लिए अपने ऊपर नियंत्रण रखें। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं।

यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 18,20

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

यह सप्ताह आपके विरोधियों का सप्ताह है l वह आप पर हावी होंगे l आप कही न कही आपने आप को कमजोर महसूस करेंगे l मिथुन जातको के लिए संभल कर चलना जरुरी है l अपनी दिनचर्या में रोज संकटमोचक हनुमान जी का पाठ करें l सारे कष्टों से छुटकारा मिल जायेंगा l हो सके तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें विशेषकर मंगलवार और शनिवार को l आपके घर परिवार में आपका मान-सम्मान बना रहेगा l कहते है अंत भला तो सब भलाl उसी तरह आपके लिए भी सप्ताह का आखरी वक्त काफी अच्छा समय लेकर आयेंगा l जो संकट आप पर हावी हो रहे थे वो खत्म हो जायेंगे या बहुत कम हो जायेंगे l आपके परिवार का साथ आपके साथ हमेशा से रहेगा l इस संकट की घडी में आपके जीवन साथी की भूमिका महत्वपूर्ण होंगी l पत्नी, घर-परिवार व बच्चों के सहयोग से आप सभी संकटों से पार हो जाओंगे l

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 17,19

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। परिजनों के साथ सुख से समय बीतेगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बौद्धिक चर्चा में हिस्सा लेंगे। वाद-विवाद से बचें। आयात-निर्यात से संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त होगी।अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा सप्ताह नहीं है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा सप्ताह है। अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अपने फ्यूचर प्लान को सबको न बताएं l कभी-कभी बैटन को छुपाना भी एक कदम सफलता की और ले जाता है l अपने स्वभाव में थोड़ा सा बदलाव लायें आपका कल्याण होगा l

यह सप्ताह आपके लिए  63% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 17,18

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल है कहते है न की दुःख के बाद सुख आता है l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l कुम्भ राशि वाले जातक का यह सप्ताह कुल मिलाकार अच्छा ही होंगा l अपनी एनर्जी को बरकरार रखें l आपका मंगल होगा l अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है. इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। इस सप्ताह  कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा है। वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम इस सप्ताह आपको देखने को मिल सकता है।

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 22,21

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आपके लिए यह सप्ताह कुछ मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आप में आनंद एवं स्फूर्ति का अभाव हो सकता है। घर में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने का प्रयास करें। शुक्रवार के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। सोमवार  के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। कुल मिला कर यह सप्ताह आपके लिए अच्छे मौकें लेकर आया है l

यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 20-21

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 16th-to-22nd-September-2023 SaptahikRashifal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Niraj Jain: