Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
5 से 11 दिसंबर 2021 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
इस सप्ताह आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। यह सप्ताह आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। हालात पर क़ाबू पाने के लिए अपने ऊपर नियंत्रण रखें। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है. इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। इस सप्ताह कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा है। वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम इस सप्ताह आपको देखने को मिल सकता है।
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 8,9
वृषभ : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 9,10
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
मिथुन : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
इस सप्ताह के पहले चार दिनों तक थोड़ी परेशानी रहेंगी l आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा l घर परिवार – समाज में आपके मान सम्मान को ठेस पहुँच सकती है l शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा यह सप्ताह अपने ऊपर न ले l सप्ताह के पहले भाग में आपकी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं लेगी l लोग आपकी बातों पर विश्वास कम करेंगे l गुरूवार के बाद समय में अचानक परिवर्तन आयेगा l कहते है बुरे समय में शांत रहना चाहियें l अपने आप को शांत रखें l कहते है न अंत भला तो सब भला l ठीक उसी तरह सप्ताह के अंत तक आपका समय परिवर्तन होगा और आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 9,10,11
कर्क : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
गलत सोच और गलत अंदाजा…इंसान को हर रिश्ते से ….गुमराह कर देता है। आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद वाला सप्ताह है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 8,11
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
सिंह : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
हर रोज़ गिरकर भी, मुक़म्मल खड़े हैं…! ऐ ज़िंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!” इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे l इस सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l कार्य में सफलता का योग है l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 5,11
कन्या : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
यह सप्ताह कुछ नया करने का मन करेगा पर राह थोड़ी मुश्किल होगी l आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर इस सप्ताह ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपकी मुश्किलों का अंत नजदीक है l घर परिवार में छोटे मोटे वाद विवाद होंगे l आप अगर कही नौकरी कर रहे है तो संभले इस सप्ताह आपके खिलाफ साजिश हो सकती है l व्यवसाय में मिला जुला रुख होगा l अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल हैl
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 7,9
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
तुला : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
इस सप्ताह आपको मिला-जुला व्यवहार लोगों से देखने को मिलेगा l घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करें l आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें lक्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l अपने कदम को उठाने से पहले दस बार सोचिएं और एक बार सोच लिया तो पीछे मत हटियें l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 9,10
वृश्चिक : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
इस सप्ताह आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। इस सप्ताह आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। इस सप्ताह परेशानियां आपके आँगन में खेलेगी l शांति से उनका सामना करें l घर परिवार का साथ मिलेगा l इस सप्ताह अवसाद या तनाव मन की शान्ति को नष्ट कर सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 6,8
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
धनु : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 9,11
मकर : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
इस सप्ताहभर आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 7,9
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
कुम्भ : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
इस सप्ताह संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। आपके लिए यह सप्ताह शुभ सूचक लेकर आया है l पुराने काम इस सप्ताह बनतें नजर आयेंगे lभाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। दांपत्य जीवन के विवादों का समाधान होगा। निवेश करने से बचना चाहिए। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे- अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके लिए बाक़ी की ज़िन्दगी आपको पछताना पड़े। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा है l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 8,10
मीन : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
यह सप्ताह ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं। दफ़्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी पर क्रोध ज़ाहिर करेंगे, तो आपको तुरन्त प्रतिक्रिया मिल सकती है। इसलिए ख़ुद पर क़ाबू रखेंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और मंगलवार तारीख : 5 ,7,9
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-December-2021 SaptahikRashifal
(अगर किसी जातक को राशि न मालूम हो तो वो अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि जान सकता है.)