breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

CBSE Board 12th के नतीजे आज, जल्दी से ऐसे करें चेक

CBSE Board XII Result 2021 : दोपहर 2 बजे जारी होंगे नतीजे, रिजल्ट यहाँ देखें

cbse board class 12th result 2021 date time released check official website here

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 2 बजे CBSE 12th के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है l 

बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि दोपहर 2 बजे रिजल्‍ट की घोषणा के बाद,

आप https://samaydhara.com पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट भी पा सकेंगे।

इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लाइव कर दिया जाएगा l

> cbseresults.nic.in
> cbse.nic.in
> results.nic.in

CBSE Class 10th Result : आज नहीं इस दिन आ रहे है 10वीं के नतीजे

CBSE Class 10th Result : आज नहीं इस दिन आ रहे है 10वीं के नतीजे

इसके साथ ही स्टूडेंट्स अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

डिजिलॉकर बनाने का तरिका 

  • https://accounts.digitallocker.gov.in/ लिंक पर जाएं
  • अपना मोबाइल नंबर लिखें.
  • इसका बाद छह अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें
  • अपनी ईमेल आईडी लिखें
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • सबमिट पर क्लिक करें साथ ही एक उपयोगकर्ता (Username) नाम बनाएं   

CBSE Exams 2022: दो हिस्सों में होगी Board की परीक्षाएं, ये होगा सिलेबस का पैटर्न

इससे पहले, 

CBSE बोर्ड ने आज,गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)में बताया कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 31जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा(CBSE-Board-release-12th-Result-2021-till-July-31)

cbse board class 12th result 2021 date time released check official website here

और 12वीं के छात्रों के अंकों का पैमाना कक्षा 10 और कक्षा 11 के रिजल्ट व 12वीं  के प्रीबोर्ड के अंकों के आधार पर तैयार जाएगा।

शीर्ष अदालत ने सीबीएसई बोर्ड को बताया कि कक्षा 12वीं के कुल अंक पिछली परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर दिए(cbse 12 class result 2021 marks criteria) जाएंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज की तारीख सीबीएसई को 12वीं कक्षा के रिजल्ट(cbse 12 class result 2021) की योजना प्रस्तुत करने के लिए दी थी।

CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द,मोदी ने कहा-छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि

इस बाबत आज सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना मूल्यांकन मानदंड प्रस्तुत किया और बताया कि 40 प्रतिशत अंक कक्षा 12 के प्री-बोर्ड पर आधारित होंगे।

जबकि 10वीं और 11वीं के परीक्षा के भी 30-30 फीसदी अंक जुटेंगे।

बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट में पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन को भी अहमियत देने का फैसला किया(CBSE-Board-release-12th-Result-2021-till-July-31-here-marks-criteria) है।

शीर्ष अदालत में मामले की सुनवाई कर रही खंडपीठ के सदस्य जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरीृ ने बोर्ड के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

इसके साथ ही कोर्ट ने CBSE और ICSE को अपनी वेबसाइटों पर मूल्यांकन योजना अपलोड करने का निर्देश दिया है।

CBSE ने कोर्ट को बताया कि प्रैक्टिकल 100 अंकों के होंगे और छात्र-छात्राओं को स्कूलों द्वारा दिए गए अंक ही मान्य होंगे।

CBSE Board 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक करेगा जारी,इस आधार पर मिलेंगे अंक

ICSE बोर्ड ने भी सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा देकर बताया है कि 31 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

ध्यान दें कि कोर्ट ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड को रिजल्ट के बाद विवाद समाधान पैनल और परीक्षा परिणाम के बाद वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करने के लिए समय सीमा निर्दिष्ट करने का प्रावधान करने का भी सुझाव दिया है।

cbse board class 12th result 2021 date time released check official website here
https://samaydhara.com/education/education-news/cbse-board-12th-exam-result-2021-criteria-and-date-likely-announce-today/

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button