breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

EMI के बढ़ने का डर, शेयर बाजार गिरकर हुए बंद

सेंसेक्स 568 अंक निफ्टी 153 अंक बैंकनिफ्टी 314 अंक नीचे गिरकर हुए बंद

stock-market-india close-down banknifty-sensex-nifty-niche

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज भी कमजोरी का दौर रहा l और बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 568 अंक निफ्टी 153 अंक बैंकनिफ्टी 314 अंक नीचे गिरकर हुए बंद l 

आज के कारोबार में IT, रियल्टी, FMCG, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल शेयरों पर दबाव रहा।

हालांकि पावर, ऑटो शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।”

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ।

वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार दबाव में

इससे पहले, (stock-market-india close-down banknifty-sensex-nifty-niche)

देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख नजर आ रहा है l 

सेंसेक्स 531 अंक निफ्टी 154 अंक बैंकनिफ्टी 317 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर रहे है l

वही आरबीआई के ब्याज बढ़ोतरी के संकेतों के चलते शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 532.12 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 55,143.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

रिलीज़ से पहले ऑनलाइन नईं फ़िल्में देखें और डाउनलोड करें वो भी फ्री में..!

वहीं निफ्टी 159.40 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 16410.15 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।”

पेट्रोल-डीजल के दाम (7 जून 2022) (stock-market-india close-down banknifty-sensex-nifty-niche)

आज फिर पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 16 दिनों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट स्थिर हैं।

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।

रिश्ते-नाते शायरी – सीख नहीं पा रहा हूँ…मीठे झूठ बोलने का हुनर,

जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।

महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए।

हालांकि, इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock-market-india close-down banknifty-sensex-nifty-niche

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 302.14 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 55,373.18 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 99.95 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 16500 के नीचे नजर आ रहा है”

Jokes – मोदी जी कितने भी बड़े और लोकप्रिय नेता क्यों न हों…

वैश्विक बाजारों के संकेत 

 “बाजार में आज दबाव के संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY 100 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

DOW FUTURES भी दबाव में नजर आ रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है।

इधर कल अमेरिकी बाजार भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल 

06 जून यानी कल आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की 3 दिनों की बैठक शुरु होने के साथ ही निवेशक सर्तक नजर आ रहे है।

इसके अलावा एशियाई बाजारों से आने वाले मिले जुले संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और कोविड के मामलों में बढ़त ने भी आज दबाव बनाया।

Tuesday Thoughts:चावल अगर कुमकुम के साथ मिल जायें,तो किसी के…

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 55,675.32 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 14.75 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 16,569.55 के स्तर पर बंद हुआ।”

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button